बिजली आपूर्ति में सुधार के लिए लेसा में खोले जाएंगे 6 नए एसडीओ ऑफिस

0 18

लखनऊ: मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी की ओर से ऊर्जा प्रबंधन को प्रस्तावित रिपोर्ट भेज दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार पूरे मध्यांचल डिस्कॉम में उपखंड कार्यालयों की संख्या 218 से बढ़ाकर 315 की जाएगी।

Related News
1 of 448

मध्यांचल एमडी सूर्यपाल गंगवार के अनुसार उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ने से बिजली की मांग बढ़ी है। मौजूदा संसाधनों से उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधा देना संभव नहीं है। ऐसे में मौजूदा डिवीजनों की क्षमता में वृद्धि करना जरूरी हो गया है। योजना के तहत लेसा सिस क्षेत्र में आने वाले विद्युत वितरण खंड-सेस एक, दो, तीन और चार में कुल पांच नए उपखंड कार्यालय स्थापित किए जाएंगे। जबकि ट्रांस क्षेत्र के तहत आने वाले बीकेटी डिवीजन में उपखंड न्यू कैंपस नाम से बनेगा।

सेस प्रथम में उपखंड बिजनौर, सेस दो में एफसीआई, सेस तीन में समेती और अमेठी दो उपखंड कार्यालय खेले जाएंगे। जबकि सेस 4 में माल उपखंड स्थापित होगा। इससे इन संबंधित क्षेत्रों में उपखंड कार्यालय की संख्या 12 से बढ़कर 18 हो जाएगी। साथ ही मध्यांचल डिस्कॉम में 97 नए उपखंड कार्यालय खुलने के बाद संख्या 315 पहुंच जाएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...