शिल्पा शेट्टी के घर आया नन्हा मेहमान…

शिल्पा शेट्टी बेटे के जन्मदिन पर दिया तोहफा...

0 2,502

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के एक नए सदस्य की एंट्री हुई है। दरअसल शिल्पा व उनके पति राज कुंद्रा ने बेटे विआन के बर्थडे पर उसे शानदार सरप्राइज दिया है।

ये भी पढ़ें..मर्द से ‘कुंवारी’ औरत बना शख्स, लोग दे रहे अपने साथ सोने का ऑफर

बता दें कि उनका बेटा विआन 9 साल का हो गया है। शिल्पा शेट्टी ने बताया कि उन्होंने 10 साल का होने पर ये गिफ्ट देने का प्रॉमिस किया था लेकिन 1 साल पहले दे दिया। गिफ्ट देखकर शिल्पा के बेटे की खुशी देखते ही बन रही है। जिसका वीडियो शिल्पा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है।

1 साल पहले किया गिफ्ट

shilpa shetty gifts his son cute puppy as birthday gift - शिल्पा शेट्टी की फैमिली में आया नया सदस्य, बेटे विआन के बर्थडे पर दिया शानदार सरप्राइज

शिल्पा शेट्टी के बेटे विआन का आज (21 मई) बर्थडे है। इस मौके पर शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा ने उनको सरप्राइज गिफ्ट दिया। वीडियो में शिल्पा और राज विआन के पास आते हैं और उनके हाथ में पपी रखते हैं। गिफ्ट देखकर उनका बेटा बहुत खुश होता है। शिल्पा ने कैप्शन में लिखा है, मिलवाती हूं हमारे नए फैमिली मेंबर ‘ट्रफल’ से।

Shilpa Shetty Gives Surprise To Son Viaan On His 10th Birthday With Little Baby Dog Truffle

Related News
1 of 284

दरअसल विआन एक और पेट के लिए काफी वक्त से मांग कर रहा था। मैंने उसको प्रॉमिस किया था जब वह 10 साल का हो जाएगा और उसकी देखभाल कर सकेगा तो तब उसे गिफ्ट करूंगी। उसने यह गिफ्ट 1 साल पहले ही पा लिया, बहुत अच्छा बच्चा बनकर रहा है।

shilpa shetty

शिल्पा ने वीडियो किया शेयर

शिल्पा शेट्टी ने विआन का एक थ्रोबैक वीडियो भी शेयर किया था। इस वीडियो में उनका बेटा डांस करता नजर आ रहा था। शिल्पा ने इसके साथ लंबा मेसेज भी लिखा था कि कैसे करीब दो साल से कोरोना की वजह से बेटे का बर्थडे अच्छी तरह नहीं मना पा रही हैं। उन्होंने लिखा था कि उनका बेटा जिस तरह से जिम्मेदार होता जा रहा है उन्हें उस पर गर्व है।

ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...