IPS का नया अवतार, DGP से बने कथावाचक, वीडियो वायरल

पहले अधिकारी..फिर नेता और अब कथावाचक के जरिए समझा रहे कानून, वीडियो वायरल...

0 321

बिहार के बहुचर्चित पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे एक बार फिर चर्चा में है। गुप्तेश्वर पांडे ने बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले वीआरएस लेकर जेडीयू में शामिल हुए थे। लेकिन अब वो राजनेता से कथावाचक बन गए है। उनकी कथा को लोग सोशल मीडिया के जरिए देख भी रहे है।

ये भी पढ़ें..छेड़छाड़ से रोका तो एंटी रोमियो स्क्वॉड की महिला सिपाही को पीटा, फाड़ी वर्दी

आध्यात्म में लीन हुए आईपीएस

Gupteshwar

गुप्तेश्वर पांडे ने गेरुआ वस्त्र पहनकर भक्ति में लीन हो गए है। उनकी कथा सुनने के लिए एक पोस्टर भी जारी किया गया है जिसमें जूम आईडी और पासकोड दिया गया है। जिसका पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं अब वो आध्यात्म में लीन हो गए है। श्र्लोक और चौपाईयों को सुनाकर वो उसका अर्थ हिंदी में सुनाते है।

भागवत कथा के जरिए समझाते है कानून

वहीं उनकी कथा का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है। कथा के दौरान वो कानून और आइपीसी की धाराएं भी बताते हैं। उनका कहना है आज के समय की कानून व्यवस्था इंग्लैंड की देन है। हत्या के बाद उसका उद्देश्य देखा जाता है। अगर किसी के उपर पत्थर फेंका जाए और उससे अगले की मौत हो जाती है तो उसका उद्देश्य देखा जाएगा। अगर उसके पीछे का मकसद ऐसा नहीं मिला तो वो हत्या नहीं है।

Related News
1 of 1,063

बम बारूद पिस्तौल जुटाना अपराध नहीं

गुप्तेश्वर पांडे का कहना है कि अगर बम बारूद पिस्तौल जुटाना अपराध नहीं है, हत्या की तैयारी और हथियार जुटाना केवल हत्या का मामला नहीं होता। हत्या करने के बाद ही उसका मुकदमा दर्ज होता है। नहीं तो वो अवैध हथियार रखने का ही केवल मामला है।

दरअसल पूर्व डीजीपी कथावाचन के दौरान इसी अंदाज में उदाहरण देकर भगवान और पूतना का वर्णन कर रहे थे। वो जीवन का महत्व व भागवत का संदेश बताते दिखे।

ये भी पढ़ें..गर्लफ्रेंड का था दादा के साथ अफेयर ! जिसे समझता रहा बेटा वो निकला चाचा, ऐसे खुला राज

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...