धरा गया नेट बैंकिंग से ठगी करने वाला शातिर गिरोह, खुद को बता रहे निर्दोष
मथुरा– मथुरा की बरसाना पुलिस ने नेट बैंकिंग के द्वारा ठगी करने वाले गिरोह के कुछ लोगो को गिरफ्तार किया है; जिनके कब्जे से नेट बैंकिंग द्वारा ठगी के 172000 रुपय के साथ एक कार भी बरामद की है।
थाना बरषाना इलाके की चौकी नन्द गांव पुलिस ने ऐसे गिरोह का भंडा फोड़ करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनो ही शातिर अपराधी है और यह विजय , सुखवेन्दर निवासी पलवल ,हरियाणा ,मुकुल अलीगढ़ के रहने वाले है। इन्होने भरतपुर निवासी काम्रेँद्र से अपने बैंक अकाउंट से पिन पासवर्ड बताने की जानकारी की और बाद मे बैंक अकाउंट से सारे पैसे निकाल लिये। पीडित ने जब इसकी जानकारी थाना बरषाना को दी और उसी सुचना पर मथुरा पुलिस हरकत में आई और घेरा बंदी कर तीनो आरोपियों को 172000 रूपए मय गाड़ी के पकड़ लिया।
बही इस घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया की यह लोग पहले लोगों को फ़ोन करके उनसे उनके बैँक खाते की बँद होने की जानकारी देते और कहते की आपका खाता बँद होने वाला है। इसमे आप पैसे डालिये या एटीएम बँद होने वाला है अगर आप एटीएम चालू रखना चाहते है तो लोगो के एटीएम ,का पासवर्ड या पिन पूछ लेते थे और लोगों को बैंक खाता नेट बैंकिग के द्वारा उनका सारा रुपय ठग लेते और फरार हो जाते ,क्यूँकी खाता बंद होने और अन्य बातों में उलझा लेते थे जिसकी बजह से बैंक खता धारक भयभीत हो जाता और अपने खाते की पिन एटीएम पासवर्ड की जानकारी दे देते थे। ये शातिर ठग इसी तरह से लोगों को अपना निशाना बनाकर बैंक से पैसे निकाल लिया करते है। वही ठगी करने वाले आरोपी ने बताया की वो दिल्ली के डीयू मे बीएससी का छात्र है और पढ़ाई करता है और हम तो किसी के बताये हुये रुपय लेने आये थे जहाँ से गिरफ्तार किये है। जिस तरह हर आरोपी खुद को निर्दोष बताता है उसी तरह से भी खुद को निर्दोष बता रहे है।
रिपोर्ट-सुरेश सैनी, मथुरा