बहराइच: जंगल मे मिला नेपाली युवक का क्षत – विक्षत शव , हत्या की आशंका
बहराइच– कतर्नियाघाट सेंक्चुरी के घने जंगलों में नेपाल सीमा के निकट भारतीय क्षेत्र में एक युवक का क्षत-विक्षत शव गुरुवार सुबह वनकर्मियों ने देखा। सूचना पाकर एसएसबी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। नेपाल पुलिस से भी संपर्क साधा जा रहा है। हत्या की आशंका जतायी जा रही है। कतर्नियाघाट संरक्षित वन क्षेत्र की सीमा नेपाल से सटी हुई है। गेरुआ पार घना जंगल है। गुरुवार सुबह वन रक्षक रूपनारायण, वाचर रामनाथ और साबिर सीमा से सटे जंगल के इलाके में गश्त कर रहे थे। तभी पिलर संख्या 590 से कुछ दूरी पर वनकर्मियों ने बहरी खल्ला हल्दू प्लांटेशन के निकट एक युवक का क्षत-विक्षत शव देखा। तत्काल इसकी सूचना एसएसबी ७०वीं वाहिनी के मैला नाला कंपनी पर दी। इंस्पेक्टर कृष्णकुमार यादव ने तत्काल सुजौली थाने के प्रभारी निरीक्षक अफसर परवेज को अवगत कराया। इसके बाद पुलिस और एसएसबी की टीम घटनास्थल की ओर रवाना हुई। घने जंगल के बीच दो नाले को पार कर टीम मौके पर पहुंची तो नेपाल पुलिस से भी संपर्क साधा गया।
नेपाल के डीआईएसपी तिलक भारती, एसआई जयप्रकाश भट्ट, एसडीओ कृष्णकुमार, एपीएफ रोशनसिर लाठी मौके पर पहुंचे। फिर आसपास के ग्रामीणों को बुलाकर शव की शिनाख्त का प्रयास शुरू हुआ। शाम चार बजे के आसपास नेपाल के बर्दिया जिला अंतर्गत महुआ मानपुर राजापुर निवासी गणेश ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान अपने भाई उम्र बहादुर (42) पुत्र चमरू थारू के रूप में की। उसने यहभी बताया कि बीते 23 अगस्त को इंद्रबहादुर कुछ लोगों के साथ घर से निकला था। इसके बाद वापस घर नहीं लौटा। फोटोग्राफी के बाद पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसएसबी के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, सहायक उपनिरीक्षक बृजमोहन भी मौजूद रहे। प्रभारी निरीक्षक अफसर परवेज ने बताया कि शव काफी सड़ा गला है। ऐसे में हत्या के कारणों का सही पता नहीं चल पा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद उसी के अनुरूप आगे की कार्रवाई की जाएगी।
(रिपोर्ट – अनुराग पाठक , बहराइच )