भारी मात्रा में नेपाली शराब बरामद, तस्कर गिरफ्तार
बहराइच — नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही शराब की खेप को एस एस बी जवानों व पुलिस ने संयुक्त रूप से बरामद करते हुए एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है जबकि दो तस्कर भागने में सफल रहे। उनकी तलाश की जा रही है। मौके से 1777 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई है।
पुलिस ने तस्कर के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्जकर जेल भेज दिया है ।प्रभारी निरीक्षक केके यादव ने बताया कि एसआई सत्यप्रकाश सिंह व पप्पू यादव सीमा से सटे इलाके में एसएसबी ४२वीं बटालियन के नायक बलबीर सिंह के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी नेपाल की ओर से तीन साइकिलों पर सामान लादकर कुछ लोगों ने भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश किया।
पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त घेराबंदी की तो दो आरोपी साइकिल छोड़कर नेपाल की ओर भाग गए। जबकि एक आरोपी को मय साइकिल दबोच लिया गया। साइकिल पर बंधे बोरों को खोलने पर 1777 बोतल नेपाली शराब बरामद हुई। बरामद शराब को सीज कर दिया गया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मुनींद्र श्रीवास्तव निवासी महोना रुपईडीहा के रूप में हुई है। उसे जेल भेज दिया गयाहै।
(रिपोर्ट-अमरेंद्र पाठक,बहराइच)