Nepal Plane Crash: नेपाल के काठमांडू में उड़ान भरने के दौरान प्लेन हुआ क्रैश, 18 लोगों की मौत

112

Nepal Plane Crash, नई दिल्ली: नेपाल की राजधानी काठमांडू में बड़ा विमान हादसा हुआ है। बुधवार को काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (TIA) पर सौर्य एयरलाइंस का एक विमान उड़ान भरने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई। विमान में तकनीकी कर्मचारी और चालक दल के सदस्यों सहित 19 लोग सवार थे।

Nepal Plane Crash: 18 लोगों की हुई मौत

सौर्य एयरलाइंस के इस विमान 9N-AME (CRJ 200) ने सुबह करीब 11 बजे काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी। पुलिस ने बताया कि विमान को रखरखाव के लिए पोखरा क्षेत्रीय हवाईअड्डे ले जाया जा रहा था। नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार, सौर्य एयरलाइंस का सीआरजे 7 (रजिस्टर-9 एनएएमई) विमान स्थानीय समयानुसार सुबह 11:11 बजे काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ा, दाहिनी ओर मुड़ा और रनवे के पूर्वी हिस्से में एक स्थान पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

विमान में आग लग गई। दुर्घटना के तुरंत बाद बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। हालांकि, विमान में लगी आग पर अब काबू पा लिया गया है। साथ ही 18 लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं और एक घायल व्यक्ति को बचाकर अस्पताल ले जाया गया है।

Related News
1 of 1,063

हादसे का Video आया सामने

घटना का एक वीडियो विमान के रनवे से उड़ान भरने तक सबकुछ ठीक लग रहा था, लेकिन कुछ ही मिनटों में विमान का संतुलन बिगड़ गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान एक तरफ झुक गया विमान के दाहिनी ओर झुकने के कुछ ही पलों में वह रनवे से कुछ दूरी पर जा गिरा। जमीन पर गिरते ही विमान में आग लग गई और एयरपोर्ट पर धुएं का गुबार फैल गया। आग इतनी भयावह थी कि सभी लोग मौके पर ही मौजूद थे। विमान में सवार लोग इसकी चपेट में आ गए।

ये भी पढ़ेंः- UP Weather: यूपी में झुलसाती गर्मी से मिलेगी राहत ! तीन दिन बाद सुहावना होगा मौसम

ये भी पढ़ें: IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स को तगड़ा झटका, ऋषभ पंत पर लगा इतने मैचों का प्रतिबंध, जानें वजह

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...