नेपाल चुनाव: 72 घंटे के लिए बंद हो जाएगा भारत-नेपाल बॉर्डर, इनको मिलेगी छूट

0 165

पड़ोसी देश नेपाल में आगामी 20 नवंबर को आम चुनाव होने वाले हैं. नेपाल के निर्वाचन आयोग ने चुनाव शुरू होने के 72 घंटे पहले से मतदान पूरा होने तक सभी अंतरराष्ट्रीय सीमाओं को सील करने का निर्णय लिया है. इस वजह से गुरुवार रात 12 बजे से 20 नवंबर की रात तक सिद्धार्थ नगर जिले की बढ़नी खुनवां, ककरहवा और अलीगढ़वा बॉर्डर पूरी तरह से सील रहेगी.

ये भी पढ़ें..Shraddha Murder Case: श्रद्धा के ‘हत्यारे’ आफताब का होगा नार्को टेस्ट, पुलिस रिमांड 5 दिन और बढ़ी

नेपाल में हो रहे चुनाव को देखते हुए दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियां व तैनात सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर हैं. बढ़नी बॉर्डर पर एसएसबी की 50वीं वाहिनी एवं जिले के अन्य सीमावर्ती क्षेत्रों पर एसएसबी की 47वीं वाहिनी तैनात है. जिले के सभी बॉर्डर पर डॉग स्क्वॉयड टीम के साथ एसएसबी और पुलिस बल की तैनाती की गई है.

नेपाल के निर्वाचन आयोग ने अंतरराष्ट्रीय सीमा से आवाजाही रोकने के लिए गृह मंत्रालय को पत्र भेज दिया है, इसमें उन्होंने बताया है कि सवारी साधन आवागमन व्यवस्थापन संबंधी मापदंड 2069 लागू किया गया है. इसके तहत मतदान के दिन अंतरराष्ट्रीय आंतरिक हवाई उड़ान करने वाले यात्रियों को पासपोर्ट वीजा और टिकट के आधार पर आवागमन करने दिया जाएगा मतदान के दिन बीमार व्यक्तियों के एंबुलेंस, पानी का टैंकर, दूध की गाड़ियां, दमकल एवं सूचना प्रसारण विभाग की गाड़ियां चलेंगी.

Related News
1 of 1,066

सिद्धार्थनगर जिले के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि दोनों देशों के अधिकारियों की साथ में बैठक हुई है. चुनाव के 24 घंटे के भीतर सिर्फ उन्हें ही आवाजाही की अनुमति मिलेगी जो बीमार होंगे अथवा आपातकालीन स्थिति में होंगे. वहीं, नेपाल की चीफ डिस्ट्रिक्ट ऑफिसर धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि नेपाल में संसदीय चुनाव को लेकर सतर्कता बढ़ती जा रही है. शांतिपूर्ण माहौल में चुनाव संपन्न कराने के लिए इंडो नेपाल बॉर्डर को 72 घंटे बंद करने का निर्देश जारी किया है.

नेपाल में हो रहे चुनाव को देखते हुए भारतीय पुलिस एवं एसएसबी ने सीमावर्ती क्षेत्रों पर पैदल गश्त व मार्च भी किया, जिससे नेपाल को सुरक्षा का एहसास भी रहे. पड़ोसी देश नेपाल के निर्वाचन आयोग ने भारत से नेपाल में होने वाले चुनाव को लेकर पत्राचार किया है और आग्रह किया है कि भारत नेपाल के अंतरराष्ट्रीय सीमा 72 घंटों के लिए सील कर दी जाए. लिहाजा 20 नवंबर को नेपाल में मतदान वाली रात तक भारत- नेपाल की सीमाओं पर आवाजाही पर रोक लगा दी है.

ये भी पढ़ें..शिक्षक ने साथियों के साथ मिलकर नाबालिग छात्रा के साथ किया दुष्कर्म, दी जान से मारने की धमकी

ये भी पढ़ें..लखनऊ के लूलू मॉल में नमाज पढ़ने का Video वायरल, हिंदू संगठन ने दी धमकी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...