6 साल की मासूम से पड़ोसी ने किया दुष्कर्म

0 25

हरदोई —एक तरफ योगीराज में उत्तर प्रदेश पुलिस बदमाशों के सफाये के लिए आपरेशन क्लीन चला रही है, वही उत्तर प्रदेश के हरदोई में महिलाओ और बालिकाओ पर अपराधों की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं । महिला अपराधों से जुड़ा ताजा मामला फिर सामने आया है

Related News
1 of 792

जहा एक कामांध युवक ने गांव में एक 6 साल की मासूम के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी युवक बच्ची को तब छोड़कर भागा जब बालिका के घर और गांव के लोग बालिका को खोजते हुए मौके पर पहुँच गए। पुलिस ने पहले तो आरोपी के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज़ किया लेकिन जब बालिका के पिता ने पुलिस अधिकारियों से फ़रियाद लगाई तो आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज़ करके बालिका को डाक्टरी परीक्षण के लिए भेजा गया है ।

6 साल की मासूम हरदोई के टड़ियावां थाना क्षेत्र के खिरिया गांव की रहने वाली है। इसके साथ गांव के ही पड़ोसी कल्लू नाम के एक बत्तीस साल के कामांध युवक ने ऐसी वारदात को अंजाम दिया की जिसकी कल्पना भी किसी ने नहीं की थी। दरअसल यह मासूम बकरी चराने गाँव के बाहर गयी थी गाँव का ही युवक कल्लू इस बालिका को वहाँ से उठा ले गया।बालिका को घर में ना देखकर घर वालो ने खोजबीन की तो पता चला की कल्लू बालिका को गोद में लिए दिखाई पड़ा था। जिसके बाद पूरा घर और गांव के लोग कल्लू और बालिका की तलाश में जुट गए।गांव से कुछ दूर एक बाग़ में कल्लू ने जैसे ही गांव के लोगो को आते देखा कल्लू बालिका को बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गया। बालिका के चेहरे समेत पूरे शरीर में खरोचों के निशान थे और आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को भी अंजाम दिया था। जिसके बाद परिजन पुलिस थाने पहुंचे जहा पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज़ कर लिया लेकिन जब बालिका का पिता पीड़ित मासूम को लेकर पुलिस अधिकारियो के पास पहुंचा तो पुलिस अधिकारियो के आदेश पर दुष्कर्म का मामला दर्ज़ करके बालिका को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा गया है। वही पुलिस आरोपी की तलाश के साथ मेडिकल रिपोर्ट का इंतज़ार कर रही है।  

(रिपोर्ट- सुनील अर्कवंशी ,हरदोई )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...