घर में पड़ोसी को देख, पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट,जानें पूरा मामला

सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई.

0 47

जालौन: उरई कोतवाली क्षेत्र के नया पाठकपुरा में घर पर बैठे एक अधेड़ कि पड़ोस (Neighbor) में रहने वाले शख्स ने क्रिकेट के बल्ले से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। हत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है।

क्रिकेट बैट से किया ताबड़तोड़ हमला…

बताया गया है कि नया पाठकपुरा के रहने वाले विजय यादव पड़ोस (Neighbor) में रहने वाले मुन्ना विश्वकर्मा के यहां बैठे हुए थे, तभी मुन्ना विश्वकर्मा आ गया और उसने विजय के ऊपर अचानक ताबड़तोड़ क्रिकेट के बैट से हमला कर दिया। मुन्ना, विजय को तब तक मारता रहा जब तक वह मरणासन्न हालत में नहीं पहुंच गया। इस घटना को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया।

रास्ते में ही तोड़ा दम..
Related News
1 of 35

जब इस घटना के बारे में परिजनों को जानकारी मिली तो वह विजय को लहूलुहान हालत में तत्काल इलाज के लिए उरई के मेडिकल कॉलेज लेकर आए, लेकिन चिकित्सकों ने हालत देखते हुए उसे मेडिकल कॉलेज झांसी के लिए रेफर कर दिया। जब उसे मेडिकल कॉलेज झांसी ले जाया जा रहा था, उसी दौरान उसने रास्ते में दम तोड़ दिया। वही घटना की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश कुमार सिंह उरई कोतवाली पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की तफ्तीश में जुट गये, उन्होंने बताया कि विजय की मौत रास्ते में हुई है परिजन जो शिकायती पत्र देते हैं उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें.. लव स्टोरी का खौफनाक अंत, हत्याकर ट्यूबवेल की टंकी में फेंका शव

ये भी पढ़ें.. भारी बारिश के दौरान भाई – बहन पर गिरा सीमेंट का पोल, बहन की मौत

(रिपोर्ट-अनुज कौशिक, जालौन )

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...