फर्रुखाबाद–केंद्रीय जलशक्ति मंत्रालय की पहल के अनुरूप व नमामि गंगे की मुहीम के तहत गंगा एक्सपेडिशन कार्यक्रम 10 अक्टूबर को देवप्रयाग से शुरू हुआ था जोकि पश्चिम बंगाल के गंगा सागर तक रिवर राफ्टिंग करते हुए 12 नवम्बर को पहुंचेंगे |
इस एक्सपीडिशन को गंगा कालिंग अर्थात गंगा आमंत्रण नाम भी दिया गया है जिसके तहत गंगा के किनारे बसे जनसमूह को जोड़कर उनको गंगा स्वच्छता अभियान के प्रति जागरूक करना है | इस कार्यक्रम के दौरान यह टीम प्रदेश के विभिन्न जिलों बदायूं, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, वाराणसी और गाज़ीपुर होते हुए दिनांक 15 अक्टूबर से 27 अक्टूबर को बिहार में प्रवेश करेगी | इस दौरान श्री आर.पी. भारती, डिप्टी कमांडेंट के नेतृत्व में 15 सदस्यीय एन.डी.आर.एफ की एक टीम इस समूह को नदी में सुरक्षा प्रदान करेगी |
इस दौरान एक्सपीडिशन टीम के सदस्यों के लिए एन.डी.आर.एफ के सदस्य मोटर बोट, लाइफ बॉय, लाइफ जैकेट व अन्य बचाव उपकरण के साथ तैनात रहेगे व उत्तर प्रदेश क्षेत्र की पूरी यात्रा के दौरान हर संभव सुरक्षा प्रदान करेंगे | इस वृहद कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु एन.डी.आर.एफ की टीम अपनी पूर्ण तैयारी के साथ दिनांक 16 अक्टूबर को जिला फर्रुखाबाद पहुंच गयी है जहाँ से यह टीम एक्सपीडिशन टीम को सुरक्षा प्रदान कर रही है साथ ही यह टीम 17 व 18 अक्टूबर को कन्नौज व कानपुर पहुंचेगी |
इस अवसर पर डिप्टी कमांडेंट आर.पी. भारती ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि स्वच्छ गंगा अभियान में एन.डी.आर.एफ टीम पूरी सुरक्षा व्यस्था व इन्तेज़ामात के साथ एक्सपीडिशन टीम की सुरक्षा में लगी हुयी है जिससे कि यह अभियान सुरक्षित रूप से संपन्न किया जा सके |
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)