IND vs SL : मुकाबले से पहले श्रीलंकाई कप्तान पर लगा बैन, जानिए वजह….

0 14

स्पोर्ट्स डेस्क–  श्रीलंका को टीम इंडिया के खिलाफ सोमवार को होने वाले अहम मैच से पहले उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब उनके कप्तान दिनेश चंदीमल को धीमी ओवर गति के कारण टी-20 ट्राई सीरीज के अगले 2 मैचों से निलंबित कर दिया गया।

Related News
1 of 164

ICC की प्रेस रिलीज के मुताबिक, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 मैच के दौरान श्रीलंका ने तय समय से चार ओवर कम किए जिसके कारण उसके कप्तान चांडीमल को दो मैचों का निलंबन झेलना पड़ेगा। वो आज भारत से और 16 मार्च को बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले आखिरी राउंड रॉबिन मैच में नहीं खेल सकेंगे लेकिन यदि श्रीलंका फाइनल में पहुंचता है, तो चांडीमल उसमें खेल सकेंगे।

आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5.2 के मुताबिक, दो ओवर कम करने पर टीम के खिलाड़ियों पर मैच फीस का दस जबकि इसके बाद अगले प्रत्येक ओवर के लिये 20 प्रतिशत जुर्माना लगता है। कप्तान को इस पर दो निलंबन अंक मिलते हैं। दो निलंबन अंक एक टेस्ट या दो वन डे या दो टी20 के बैन के बराबर होता है। इनमें से जो भी पहले खेला जाएगा उससे खिलाड़ी को बाहर रहना होता है। इस तरह से चंदीमल को निदास ट्राफी के अगले दो मैचों से बाहर रहना होगा जबकि श्रीलंका के प्रत्येक खिलाड़ी पर 60 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है।

आईसीसी मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड ने रविवार शाम को सुनवाई के बाद ये सजा सुनायी। इसमें मैच अधिकारियों और श्रीलंका क्रिकेट टीम मैनेजमेंट ने हिस्सा लिया। इस बीच बांग्लादेश के कप्तान महमुदुल्लाह पर तय समय में एक ओवर कम करने पर मैच फीस का 20 प्रतिशत और उनके खिलाड़ियों पर दस प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। बता दें कि ट्राई सीरीज के तीसरे मैच में बांग्लादेश ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया था।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...