फास्टैग के पहले दिन नवाबगंज टोल प्लाजा पर दिखी वाहनों की लंबी कतारें
उन्नाव–रविवार से पूरे देश में टोल टैक्स पर फास्टैग अनिवार्य कर दिया गया है। एक लेन को ही कैश लेन निर्धारित करने का आदेश जारी किया गया है।
फास्टैग लागू होने के पहले दिन लखनऊ कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वालों को समस्याओं से दो-चार होना पड़ा। पहले दिन लंबी लंबी लाइन देखने को मिली। नवाबगंज स्थित टोल प्लाजा पर सुबह से ही गुजरने वालों की लंबी लंबी लाइन देखी गई। वहीं फास्टैग लेने के लिए भी वाहन स्वामियों व चालकों को लाइन से गुजारना पड़ा। एक बार फिर लाइन ने लोगों की दुश्वारियां को बढ़ा दिया।
इस संबंध में बातचीत करने पर नवाबगंज टोल प्लाजा के जी. सत्यनारायण ने बताया कि रविवार होने के कारण दिक्कत आ रही है। एनएचएआई से बातचीत करके और काउंटर बढ़ाए जाने का प्रयास करेंगे जिससे कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वालों को किसी समस्या का सामना करना पड़े।