SP ने नवाबगंज थाने पहुंच पीड़ितों की सुनी समस्याएं, दिया न्याय का भरोसा

0 21

फर्रुखाबाद–समाधान दिवस के मौके पर पुलिस अधीक्षक डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने आज थाना नबावगंज पहुंच पीड़ितों की समस्यायें सुनीं और उनके निस्तारण के लिए सम्बन्धित चैकी इंचार्जों को आदेश दिये हैं।

वहीं थाना मऊदरवाजा में अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ तो थाना कमालगंज में तहसीलदार अमृतपुर प्रदीप कुमार, कानून गो ने समस्यायें सुन उनके निस्तारण किये हैं। सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर आज एसपी डाॅ. अनिल कुमार मिश्र ने थाना नबावगंज पहुंच फरियादियों की समस्यायें सुनीं। इतना ही नहीं उन्होंने कई समस्याओं का निस्तारण भी किया है। बताते चलें कि कुल 19 समस्यायें उनके समक्ष आयीं जिसमें से 2 समस्याओं का एसपी श्री मिश्र ने मौके पर ही निस्तारण कर दिया व लम्बित समस्याओं के निस्तारण के लिए सम्बन्धित चैकी इंचार्जों को कड़े निर्देश दिए हैं।

वहीं अपनी फरियाद लेकर पहुंचे आदेश राठौर पुत्र मुन्ना लाल निवासी बरतल वाली गली नबावगंज नेे एसपी को दिये गये प्रार्थना पत्र मेें बताया कि 2 अगस्त 2019 को कस्बा नबावगंज में चैराहे पर विनय चैरसिया के पुत्र जतिन के मामले में पुलिस ने 43 नामजद व 150 अज्ञात लोगाों के विरू( बलवा सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। जिसकी विवेचना बबना चैकी प्रभारी राजेश यादव द्वारा की जा रही थी। मामले में प्रार्थी के भाई अंशुल राठौर को निर्दोष फंसा दिया गया था। इसके अलावा कई अन्य निर्दोष लोगाों को भी फंसाया गया है। दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया कि दोषियों को विवेचक ने क्लीन चिट दे दी है और निर्दोष लोगांे को पुलिस सता रही है। पीड़ित ने अपनी आपबीती जब एसपी को सुनाई तो उन्होंने जांच अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह को सौंपी है।

Related News
1 of 73

वहीं थाना मऊदरवाजा में एएसपी त्रिभुवन सिंह, सीओ सिटी मन्नी लाल गौड़ ने पहुंच पीड़ितों की समस्यायें सुन उनका निस्तारण कराया। सीओ सिटी ने पीड़ितों को न्याय का आश्वासन दिया है। वहीं थाना कमालगंज में तहसीलदार अमृतपुर प्रदीप कुमार, कानून गो अजय यादव, थानाध्यक्ष अंगद सिंह ने समस्यायें सुनीं। बताया गया कि थाने में दो दर्जन से अधिक समस्यायें आयी हैं जिसमें 5 भूमि विवाद व झगड़ा सम्बन्धी समस्याओं के निस्तारण किये गये हैं।

वहीं शहर कोतवाली में भी फरियादियों ने पहुंच अपना दुखड़ा रोया, लेकिन शहर कोतवाल देवेन्द्र दुबे की कार्य प्रणाली से नाखुश जनता कोतवाली जाने को तैयार नहीं होती है।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...