उन्नाव रेप कांडः आरोपी विधायक कुलदीप सेंगर सीतापुर जेल में शिफ्ट

0 20

उन्नाव — उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेपकांड में आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सीबीआई ने मंगलवार को तड़के उन्नाव से सीतापुर जेल ले गई। विधायक 10 दिन तक उन्नाव जेल में निरुद्ध रहे। मीडिया की नजरों से बचाकर विधायक को तड़के ही दूसरी जेल में शिफ्ट कर दिया गया।बता दें कि कुलदीप सिंह उन्नाव के बांगरमऊ से भाजपा विधायक है। 

Related News
1 of 296

सीबीआई ने पिछले महीने विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ रेप का मुकदमा दर्ज किया था। हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई चार मामलों में रिपोर्ट दर्ज करके जांच पड़ताल कर रही है। इन मामलों में पीड़िता के पिता की हत्या का मामला भी शामिल है। दो मई को सीबीआई ने स्टेटस रिपोर्ट हाईकोर्ट में दाखिल की तो पीड़िता की मां की ओर से शिकायत की गई थी कि विधायक कुलदीप सेंगर को उन्नाव जेल में ही रखा गया है।

यहां विधायक का घर है, ऐसे में जेल में उनको बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं और वह केस प्रभावित कर रसकते हैं। हाईकोर्ट ने  सेंगर को यहां से दूसरी जेल में सिफ्ट करने के लिए सीबीआई को एक सप्ताह की मोहलत दी थी। मंगलवार को  6 दिन पूरे हो रहे थे, ऐसे में सीबीआई के पास सिर्फ  एक दिन का समय बचा था । सीबीआई ने तड़के कड़ी सुरक्षा के बीच विधायक को सीतापुर जेल पहुंचा दिया।

इससे पहले, गत बुधवार को पीड़िता के चाचा ने हाईकोर्ट में मामले की चल रही सुनवाई के दौरान कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखा। पीड़िता के चाचा ने सीबीआई की जांच पर भरोसा जताते हुए हाईकोर्ट से न्याय की उम्मीद जताई थी। हालांकि उन्होंने रेप और हत्या में शामिल आरोपियों के अभी भी खुलेआम घूमने और पुलिस प्रशासन के रवैये पर सवाल खड़े किया था। इसके साथ ही उन्होंने उनके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने वाले टिंकू सिंह का पता लगाने की भी मांग की थी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...