Navratri 2025: नवरात्रि के प्रथम दिन मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब

5

Navratri 2025: चैत्र नवरात्रि के पहले दिन शहर के सभी देवी मंदिरों में रविवार सुबह से ही भक्तों का सैलाब दर्शन-पूजन के लिए उमड़ पड़ा है। भक्तों की सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर प्रबंध तंत्र और पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

प्रयागराज के प्रसिद्ध सिद्धपीठ मां अलोप शंकरी देवी के पुजारी विकास मिश्रा ने बताया कि नवरात्रि के पावन अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ मां के दर्शन के लिए आती है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिर परिसर के अंदर और बाहर पूरी तैयारी की गई है। मंदिर में भक्तों के प्रवेश और निकास द्वार पर बैरिकेडिंग लगाई गई है।

आरती के बाद भक्तों के लिए खोले गए कपाट

विकास मिश्रा ने बताया कि नवरात्रि के पहले दिन रविवार को दोपहर 3.30 बजे मंदिर खुला और विधिवत साफ-सफाई और आरती के बाद मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं। इसके बाद सुबह 5 बजे से 5.30 बजे तक माता के श्रृंगार के लिए मंदिर को फिर से बंद कर दिया गया और उसके बाद मंदिर को भक्तों के लिए खोल दिया गया। शाम 8.30 बजे मंदिर के कपाट बंद कर दिए जाएंगे और साफ-सफाई की जाएगी। 9 से 9.30 बजे तक माता की बड़ी आरती की जाएगी।

मंदिर भक्तों के लिए 9.30 बजे खुलेगा और रात 11 बजे फिर से बंद कर दिया जाएगा। यह क्रम नवरात्र के सभी दिनों में जारी रहेगा। पुलिस उपायुक्त अभिषेक भारती ने बताया कि नवरात्र के अवसर पर प्रयागराज शहर में स्थित सभी देवी मंदिरों में भक्तों की सुरक्षा के लिए पुलिस बल द्वारा पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा मंदिरों पर सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी।

Related News
1 of 878

दुकानों पर उमड़ रही भक्तों की भीड़

नवरात्रि पर सजी दुकानें, भक्तों की भीड़ प्रयागराज शहर में नवरात्रि के अवसर पर दुकानें सज गई हैं। नवरात्रि में मां की पूजा के लिए कलश स्थापना करने के लिए पूजन संबंधी सामग्री खरीदने के लिए भक्तों की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है। अलोपीबाग के दुकानदार राजा माली ने बताया कि चुनरी 40 रुपये, आसन बीस रुपये से लेकर 150 रुपये तक, चुनरी, माला, कलश बिक रहे हैं।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments