राष्ट्रीय जल पुरस्कार के लिए 30 नवम्बर तक करें आवेदन

0 20

बहराइच–संयुक्त सचिव (प्रशासन) भारत सरकार, जल शक्ति मंत्रालय जल संस्थान नदी विकास और गंगा संरक्षण विभाग, श्रम शक्ति भवन के पत्र के हवाले से जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने बताया कि जल संरक्षण एवं प्रबन्धन के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रयास करने वालों को ‘‘नेशनल वाटर अवार्ड’’ प्रदान किया जायेगा।

Related News
1 of 995

यह अवार्ड उत्तम राज्य, जिला, ग्राम पंचायत, नगर पालिका परिसर/अन्य नगर पालिका, विद्यालय, टीवी शो व उत्तम न्यूज पेपर इत्यादि क्षेत्रों में व्यक्तिगत/संगठनात्मक/सरकारी एवं गैर सरकारी संगठनों के क्षेत्र में प्रदान किये जायेंगे। अवार्ड हेतु प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि 30 नवम्बर 2019 निर्धारित है।
जिला विकास अधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि अपने स्तर से जल संरक्षण एवं प्रबन्धन के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य हेतु प्रोत्साहित करने के लिए समस्त ग्राम पंचायत/ग्रामीण एवं शहरी निकाय/विद्यालय एवं गैर सरकारी संगठनों में प्रचारित/प्रसारित करना सुनिश्चित करें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...