सपा के राष्ट्रीय महासचिव ने जताई मिलीजुली सरकार बनने की संभावना !
एटा–सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रो0 राम गोपाल यादव का बड़ा बयान आया है। प्रियंका गांधी को पूर्वी उत्तर प्रदेश का महासचिव बनाने पर उन्होंने कहा कि इससे सपा-बसपा गठबंधन को फायदा ही होगा लेकिन बीजेपी को नुक्सान होगा।
एटा में एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने आये सपा के राष्ट्रीय महासचिव राम गोपाल ने केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार जो पहली तारीख को बजट ला रही है वो कायदे से नहीं लाना चाहिए था बजट हमेशा नई सरकार लाती है। इन्हें लेखानुदान लाना चाहिए था और उसकी संसद से मांग करनी चाहिए थी और 1 मार्च को बजट लाने के दौरान ये ऐसी ऐसी घोषणाएं करेंगे, क्योंकि ये तो चले जाएंगें लेकिन उससे नई सरकार के सामनें दिक्कतें पैदा होंगी।
मोदी सरकार पर तंज कसते हुए राम गोपाल ने कहा कि ये सिर्फ झूठे वायदे करते है इसके अलावा कुछ नहीं और आगामी लोकसभा चुनावों में कई राज्यों में जहॉ इन्हें काफी सीटें मिली थी वहां दो चार सीटें ही मिलेंगी। इनकी सरकार नहीं रहेगी और चुनावों के बाद उन्होंने मिली-जुली सरकार बनने की संभावना व्यक्त की।
(रिपोर्ट- आर. बी. द्विवेदी, एटा )