नासा ने अंतरिक्ष में भेजा यान, सूर्य के रहस्यों से उठेगा पर्दा…
न्यूज डेस्क — नासा पहली बार अपने अंतरिक्ष यान पार्कर सोलर प्रोब को सूरज के काफी करीब भेजने की कोशिश में है । शुक्रवार को इसकी उल्टी गिनती शुरू हुई थी और शनिवार को सुबह फ्लोरिडा के केप केनेवरल स्थित प्रक्षेपण स्थल से डेल्टा 4 रॉकेट इसे लेकर रवाना हुआ। नासा के मुताबिक, इस दौरान मौसम 70 फीसद अनुकूल रहा ।
बता दें कि कार के आकार का यह अंतरिक्ष यान सूर्य के इतने करीब से गुजरेगा, जहां से आज तक कोई अंतरिक्ष यान नहीं गुजर पाया है। इसके प्रक्षेपण का मुख्य मकसद कोरोना के रहस्य से पर्दा उठाना है। कोरोना प्लाज्मा से बना होता है और यह वायुमंडल की तरह सूर्य और तारों को चारों ओर से घेरे रहता है। अस्वाभाविक रूप से इसका तापमान सूर्य के सतह से 300 गुना ज्यादा होता है। इससे शक्तिशाली प्लाज्मा और तीव्र ऊर्जा वाले कणों का उत्सर्जन भी होता है, जो धरती पर स्थित पावर ग्रिड में गड़बड़ी ला सकता है।