लखनऊ एनकाउंटर में कुख्यात बदमाश नरेश भाटी गिरफ्तार
लखनऊ — राजधानी लखनऊ के पारा इलाके में बुधवार देर रात हुए पुलिस भुठभेड में गौतमबुद्धनगर का कुख्यात बदमाश नरेश भाटी और बागपत का कुलदीप जाट को गिरफ्तार किया गया है.इस एनकाउंटर एक बदमाश को गोली लगी, जबकि दो सिपाहियों को भी गोली लगने से घायल हो गए.
सभी को लोकबंधु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इनके पास से एक कारबाइन, एक पिस्टल और एक तमंचा बरामद किया हैं.पुलिस की माने तो पारा इलाके में स्थित हंसखेड़ा पुलिस चौकी गांव के पास नोएडा निवासी 50 हजार का इनामिया बदमाश नरेश भाटी उर्फ जाट अपने साथी कुल्दीप जाट आने की जानकारी मिली. इस पर आलाधिकारियों के आदेश में पारा व सरोजनीनगर एसएचओ की टीम मौके पर पहुंच बदमाशों को रुकने का इशारा किया. लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोकते हुए पारा के पास बने LDA के नवनिर्मित अपार्टमेंट में घुस गए.
इस मुठभेड़ में हेडकांस्टेबल मुकेश व अरविन्द कुमार गोली लगने से घायल हो गये. मुकेश के हाथ के शोल्डर व अरविन्द के पैर में गोली लगी. इसके बाद जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी गोली मारी इसमें इनामिया नरेश के पैरो में गोली लगी और मौके से उसके साथी कुल्दीप को पुलिस ने दबोच लिया.फिलहाल दोनो सिपाहियों व घायल बदमाशों को लोकबन्धु अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे है.पकड़े गए नरेश भाटी के खिलाफ नोएडा में कई मुकदमे दर्ज हैं.