तेल रिफाइनरी का उद्घाटन कर मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना
बाड़मेर– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (मंगलवार) राजस्थान के बाड़मेर में HPCL की रिफाइनरी का कार्य शुभारंभ किया। इस दौरान राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने इस दौरान कहा कि उनकी सरकार विकास को समर्पित है।
उन्होंने कहा कि ये संकल्प से सिद्धि का समय है और मुझे विश्वाश है आज जो रिफाइनरी का उद्धघाटन हुआ है, 2022 तक इसका कार्य पूर्ण हो जायेगा। इस रिफाइनरी का काम काफी समय से बंद था। इस रिफाइनरी का शिलान्यास उस समय की कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 2013 में किया था।
आधुनिक रिफाइनरी का ‘कार्य शुभारम्भ’ करेंगे पीएम मोदी, कांग्रेस ने कहा-‘ हो चुका है शिलान्यास’!
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ पत्थर गाड़े, जमीन पर कोई का नहीं किया। मोदी ने कहा कि कांग्रेस जहां आती है, वहां अकाल उसके साथ जाता है। कांग्रेस और अकाल ये जुडवा भाई है। जहां-जहां कांग्रेस जाएगी वहां अकाल साथ-साथ जाता है और वसुंधरा राजे को सेवा करने का मौका मिला है इस सूखी धरती को पानी मिला है।