प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 का पहला विस्तार होने जा रहा है. नई कैबिनेट कैसी होगी, इसका एक खाका सामने आ गया है. मिली जानकारी के मुताबिक, मोदी की नई कैबिनेट (Modi cabinet) में चार पूर्व मुख्यमंत्रिय को जगह मिलने वाली है.
ये भी पढ़ें..पिता और पत्नी को कमरे में आपत्तिजनक हालत देख उड़े बेटे के होश, बौखलाहट में उठाया खौफनाक कदम
ऐसा होगा मोदी कैबिनेट…
कैबिनेट (Modi cabinet) में 13 वकील, छह डॉक्टर, पांच इंजीनियर्स होंगे. कैबिनेट में युवाओं को जगह देने की कोशिश की गई है. 14 मंत्री ऐसे होंगे जिनकी उम्र 50 से नीचे होगी. इसके अलावा 11 महिलाएं मोदी कैबिनेट में शामिल की गई है.
मोदी की नई कैबिनेट में चार पूर्व मुख्यमंत्रियों के साथ-साथ 18 पूर्व राज्य मंत्री होंगे. वहीं 39 पूर्व विधायकों को भी मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी. 23 ऐसे सांसद भी हैं जो तीन या उससे ज्यादा बार जीतकर आए हैं.
कैबिनेट में 25 से ज्यादा OBC मंत्री होंगे….
जानकारी के मुताबिक मोदी कैबिनेट विस्तार में राज्यों और जाति आधारित कोटे का भी ध्यान रखा गया है. नई कैबिनेट में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) का सबसे ज़्यादा प्रतिनिधित्व होगा. कैबिनेट (Modi cabinet) में 25 से ज्यादा OBC मंत्री होंगे. इसके अलावा SC और ST कोटे के 10-10 मंत्रियों को कैबिनेट विस्तार में जगह दी जाएगी. राज्यों के प्रतिनिधित्व का भी इस विस्तार में खास ध्यान रखा जाएगा और लगभग हर राज्य का प्रतिनिधि कैबिनेट में शामिल होगा.
इन नेताओं के नाम सबसे ऊपर
आज जिन मंत्रियों को कैबिनेट में जगह मिल सकती है उनमें कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया और सर्बानंद सोनोवाल का नाम सबसे ऊपर है. इसके अलावा बिहार के डिप्टी सीएम रह चुके जेडीयू नेता सुशील मोदी, लोजपा कोटे से पशुपति पारस, जेडीयू से आरसीपी सिंह या ललन सिंह, अपना दल की अनुप्रिया पटेल, रीता बहुगुणा जोशी, अजय भट्ट, महाराष्ट्र से नारायण राणे, हिना गावित, यूपी से वरुण गांधी जैसे नेताओं के नाम शामिल हैं.
बता दें कि मौजूदा कैबिनेट में में कुल 52 मंत्री हैं और नियमों के मुताबिक मंत्रियों की अधिकतम संख्या 81 हो सकती है.
ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…
ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)