‘रईस’ व ‘काबिल’ जैसी फिल्मो में नजर आ चुके नरेन्द्र झा का निधन

0 12

मनोरंजन डेस्क– बॉलीवुड में इस साल एक के बाद एक कलाकारों की मौत की खबर मिल रही है। श्रीदेवी, शम्मी आंटी और वडाली ब्रदर्स के छोटे भाई प्यारेलाल के निधन के बाद अब खबर है कि टीवी और फिल्मों के चहेते एक्टर नरेंद्र झा का 55 साल की उम्र में हार्ट अटैक पड़ने की वजह से निधन हो गया।

दर्जनों फिल्मों और 20 से ज्यादा टीवी शोज में काम कर चुके नरेंद्र ने अपनी काबिलियत के दम पर फिल्म इंडस्ट्री में मुकाम हासिल किया था। उन्होंने शाहरुख, सलमान जैसे बड़े दिग्गज स्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर किया। कई बॉलीवुड और टीवी के स्टार्स ने उनके निधन पर दुख जताया है। 3 साल पहले ही नरेंद्र ने सेंसर बोर्ड की पूर्व CEO पंकजा ठाकुर से शादी की थी। 11 मई 2015 को दोनों ने नासिक में सीक्रेट वेडिंग की थी। बता दें, ये पंकजा की दूसरी शादी है। पहले पति से उनकी एक बेटी भी है।

Related News
1 of 283

एक इंटरव्यू में अपने रिलेशन के बारे में बताते हुए नरेंद्र ने कहा था, मैं पंकजा को तबसे जानता था जब हम दिल्ली में थी। मैं उनसे 2007 में मिला था। 2009 में मैंने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था। पंकजा को मेरा प्रपोजल स्वीकार करने में लगभग 1 साल लगा था। उन्होंने आगे कहा था, पंकजा ने 2010 के अंत में दोबारा शादी करने का मन बनाया। लेकिन मुझसे समय मांगा था। उनकी पहले पति से एक बेटी भी है। वह नहीं चाहती थी कि उसकी लाइफ को डिस्टर्ब किया जाए।

नरेंद्र को मंझा हुआ कलाकार माना जाता था। उन्होंने कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया। शाहिद कपूर की हैदर, शाहरुख खान की रईस, सनी देओल की घायल वन्स अगेन के अलावा हमारी अधूरी कहानी, फोर्स-2, काबिल जैसी दर्जनों फिल्मों में उनकी छोटी मगर दमदार भूमिकाएं देखने को मिली। नरेंद्र झा सलमान खान और बॉबी देओल स्टारर की आगामी फिल्म रेस-3 में भी काम कर रहे थे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...