नमाजियों ने किया सिपाही पर जानलेवा हमला, 31 पर मुकदमा दर्ज

0 24

बहराइच– अलग-अलग थाना क्षेत्राें में मस्जिद में नमाज पढ़ने की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान नमाजियों ने सिपाही पर हमला बोल दिया। पुलिस ने इस मामले में 31 नमाजियों पर हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

एसओ बौंडी ब्रह्मानंद सिंह ने बताया कि शुक्रवार को उन्हें थाना क्षेत्र के दिहवाकला स्थित मस्जिद में नमाज पढ़ने की सूचना मिली। जब टीम मौके पर पहुंची तो नमाजियों ने सिपाहियों पर हमला बोल दिया। किसी तरह पुलिस ने घटना पर काबू पाया व नमाज पढ़ रहे 23 लोगों को हिरासत में लिया। एसओ ने बताया कि मौलाना सईद, गुल्लऊ, इरफान, सद्दाम, अनवर अली, मो. अतीक, मो. सईद, जाकिर, ताज मोहम्मद, हजरद्दीन, ताहिर, ननकऊ, लुकमान, नफीस, इसारत, जाकिर, बदलू, अलीयार, सद्दीक, सूफियान, लल्लन, जाबिर अली, अली मोहम्मद के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन व जानलेवा हमले समेत कई अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Related News
1 of 925

खैरीघाट थाना क्षेत्र के तेलियानपुरवा में मौलवी रमजान अली पुत्र अलीजान के नेतृत्व में मस्जिद में इकट्ठा होकर नमाज अदा करने पर मस्जिद के मौलवी रमजान अली समेत आठ लोगों पर हत्या के प्रयास, बल्वा, महामारी अधिनियम सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...