नालंदाःअवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, कई मकान जमींदोज, अब तक 5 की मौत

0 11

न्यूज डेस्क — नालंदा जिले के सोहसराय थाना इलाके के खासगंज मोहल्ले में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट होने सेे करीब पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। विस्फोट इतना भयंकर था कि फैक्ट्री सहित आस पास के करीब पांच मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए।

Related News
1 of 1,065

विस्फोट से करीब एक किलोमीटर तक का इलाका थर्रा उठा। विस्फोट की वजह से कई मकानों में आग लग गयी जिसपर काबू पाने में अग्निशमन दल की टीम को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। करीब 2 घण्टे की कोशिशों के बाद आग पर काबू पाया गया।

स्थानीय लोगों की मानें तो सरफराज नामक व्यक्ति इस भीड़ भाड़े इलाके में अबैध रूप से पटाखा का निर्माण करता था। बीती रात (22 मार्च) करीब अचानक उसके मकान में विस्फोट हुआ, इससे पहले कि आस पास के लोग कुछ समझ पाते तब तक कई मकान क्षतिगस्त हो गए और उसके मलबे में दबकर करीब 17 लोग जख्मी हो गए। वहीं एक व्यक्ति की मौत इलाज के दौरान हो गयी।

विस्फोट और आगजनी की सूचना मिलते ही नालन्दा के डीएम और एसपी घटना स्थल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल पहुंच कर घायलों की भी जानकारी ली। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है जो भी दोषी होंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।हालांकि मलबा हटाए जाने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मलबे के नीचे दब कर और कितने लोगों की मौत हुई है। घायलों को गंभीर हालत में ईलाज के लिए पटना के पीएमसीएच लाया गया है, वहीं दूसरी ओर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...