स्टार प्लस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से होगी नायरा की छुट्टी, इस ग्लैमरस गर्ल की होगी एंट्री

स्टार प्लस पर आने वाला सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नया मोड़ आने वाला है।

0 383

स्टार प्लस पर आने वाला सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नया मोड़ आने वाला है। शो की कहानी में दर्शकों को लंबा लीप देखने को मिलेगा। मेकर्स के द्वारा बताया जा रहा कि शो में शिवांगी जोशी की जगह नई अभिनेत्री को लाने का प्लान चल रहा है। वहीं सीरियल की टीआरपी भी इन दिनों कुछ खास नहीं है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो की शुरुआत नैतिक और अक्षरा के साथ किया गया था। पिछले 12 साल से ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ लोगों का फेवरेट सीरियल बना हुआ है। इस शो में कई किरदार आये और काम करके चले गये लेकिन सीरियल की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई। मिली जानकारी के मुताबिक शो की कहानी में एक लंबा लीप आएगा, जिसके बाद शिवांगी जोशी को रिप्लेस किया जा सकता है।

दिगांगना सूर्यवंशी की होगी एंट्री:

Digangana 2

ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में शिवांगी जोशी की जगह दिगांगना सूर्यवंशी रिप्लेस कर सकती हैं। पहले भी कई सीरियल में नजर आ चुकी है दिगांगना और टीवी की फेमस कलाकार में से एक हैं।

digangana 4

दिगांगना बिग बॉस 9 में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं। बिग बॉस में एक कंटेस्टेंट के तौर पर पार्टिसिपेट करने वाली दिगांगना सूर्यवंशी अब तक की सबसे कम उम्र की सेलिब्रिटी हैं। बिग बॉस शो के होस्ट सलमान खान ने दिगांगना सूर्यवंशी की खूबसूरती की तारीफ कर चुके हैं।

Digangana

सोशल मीडिया पर दिगांगना के 1.1 मिलियन फॉलोवेर्स है। दिगांगना अपनी ग्लैमरस और स्टाइलिश तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं।

Related News
1 of 18

digangana (1)

दिगांगना सूर्यवंशी ने महज 7 साल की उम्र में अपना करियर शुरू कर दिया था। दिगांगना को ‘वीर की अरदास वीरा’ से पहचान मिली थी। इसके अलावा भी  दिगांगना कई टीवी शो में काम कर चुकी हैं।

digangana 5

साल 2018 में दिगांगना ने बॉलीवुड में फिल्म में डेब्यू किया था। दिगांगना बॉलीवुड फिल्म  ‘जलेबी’ और ‘फ्राईडे’  जैसी फिल्मों में कम कर चुकी हैं। दिगांगना हिंदी फिल्मों के साथ साथ तमिल और तेलुगू फिल्म में भी काम कर चुकी है।

Digangana Suryavanshi

ये रिश्ता क्या कहलाता है शो को ज्वाइन करने के बारे में दिगांगना से पूछा गया तो उन्होंने इस बात को अफवाह बताते हुए कहा कि मैं अपना पूरा ध्यान सिर्फ बॉलीवुड फिल्म और ओटीटी पर दे रही हूं।

ये भी पढ़ें..14 साल की नौकरानी से मालकिन की दरिंदगी, मेहमानों से जबरन बनवाती थी संबंध, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज…

ये भी पढ़ें..पॉर्न फिल्में देख छोटे भाई से संबंध बनाने लगी 9वीं की छात्रा, प्रेग्नेंट होने पर खुला राज, सदमे में परिजन…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...