नागपुर में औरंगजेब की कब्र को लेकर भारी बवाल, पथराव व आगजनी…10 इलाकों में लगा कर्फ्यू

421

Nagpur Violence: औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर हिंदू संगठनों ने सोमवार को महाराष्ट्र में प्रदर्शन किया। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने नागपुर में औरंगजेब का पुतला फूंका। जिसके बाद नागपुर के महल इलाके में हिंसा भड़क उठी। इस दौरान दो गुटों में जमकर पथराव और तोड़फोड़ शुरू हो गई।

Nagpur Violence: DCP पर किया हमला

उपद्रवियों ने घरों पर पथराव किया और सड़क पर खड़े दर्जनों गाड़ियों में तोड़फोड़ कर आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने पुलिस पर भी हमला किया गया। कुल्हाड़ी से हमला कर डीसीपी निकेतन कदम को घायल कर दिया गया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। हिंसा में पुलिसकर्मियों समेत एक दर्जन लोग घायल हुए हैं। 55 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

Nagpur Violence: 10 इलाकों में लगा कर्फ्यू

पुलिस कमिश्नर रवींद्र सिंघल ने बताया कि बीएनएस की धारा 163 (आईपीसी की धारा 144 की तरह) के तहत 10 इलाकों में कर्फ्यू लगाया गया है। इनमें कोतवाली, तहसील, लकड़गंज, गणेशपेठ, पचपावली, शांतिनगर, इमामवाड़ा, यशोधरानगर, सक्करदरा, नंदनवन और कपिलनगर क्षेत्र शामिल हैं।

सीएम फडणवीस ने खुद संभाला मोर्चा

नागपुर से विधायक सीएम देवेंद्र फडणवीस ने देर रात कैबिनेट मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के साथ बैठक की। इसके बाद बावनकुले नागपुर के लिए रवाना हो गए। सीएम ने उनसे घटना की रिपोर्ट सौंपने को कहा है। बावनकुले नागपुर के संरक्षक मंत्री हैं। फडणवीस नागपुर की दक्षिण-पश्चिम सीट से विधायक भी हैं।

Related News
1 of 59

Nagpur Violence: क्यों भड़की हिंसा

दरअसल, औरंगजेब की कब्र हटाने की मांग को लेकर नागपुर के महल इलाके में विश्व हिंदू परिषद (VHP) और बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। वहीं विरोध कर रहे संगठनों के खिलाफ सोमवार देर शाम मुस्लिम समुदाय के लोग सड़क पर उतर आए। हालांकि पुलिसकर्मियों ने उन्हें सड़क पर ही रोक दिया, लेकिन इसी बीच कुछ उपद्रवी महल इलाके में स्थित रिहायशी बस्तियों में घुस गए।

Nagpur Violence: हिंसा का वीडियो आया सामने

यह घटना इलाके में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई। इनमें दिख रहा है कि चेहरे पर मास्क पहने लोग हाथों में डंडे लिए हुए हैं और वे वाहनों पर पथराव करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि अलग-अलग समूहों में मौजूद उपद्रवी गलियों में दौड़ रहे हैं और पथराव कर रहे हैं तथा गलियों में खड़ी गाड़ियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इतना ही नहीं, एक सीसीटीवी फुटेज में कुछ उपद्रवी भागते नजर आ रहे हैं और इस दौरान वे जमीन से पत्थर उठाकर दूसरी तरफ पथराव भी कर रहे हैं।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments