शोभा यात्रा के साथ नागा साधुओ ने किया शाही स्नान

0 24

फर्रुखाबाद— माघ मेला रामनगरिया अपरा काशी पांचाल घाट में आज पंच दश नाम जूना अखाड़ा से महंत सत्यगिरी की अध्यक्षता में शोभा यात्रा का आयोजन किया किया गया।यह यात्रा सातवी सीढ़ी से प्रारम्भ होकर मुख्य बाजार मेला प्रसाशन मार्ग होते हुए…

 

गंगा तट पर होते हुए बाबाओ द्वारा चयनित घाट पर शाही स्नान का कार्यक्रम रखा गया। जिसकी जिम्मेदारी कामाख्या देवी मंदिर से पधारे नागा साधू मनोज भारती उर्फ़ बब्बा जी महाराज ने अपने ऊपर लेकर सभी नागाओं को गंगा माँ के जल में उनको इलाहाबाद की तरह स्नान कराया। हर हर महादेव के जयकारों के सभी भक्तगण साथ में चल रहे थे।यात्रा के दौरान नागा साधुओं ने अजीबो गरीब करतब दिखाए जिसमे मुख्य रूप से तलबार बाजी कलाबाजी,गुप्तांग में डंडा लपेटकर उसके ऊपर दो नागा साधुओं खड़ा करके अपनी-अपनी प्रतिभा व त्याग की शक्ति का प्रदर्शन किया है।

Related News
1 of 1,456

नागा साधू मनोज भारती उर्फ़ बब्बा जी महाराज ने कहा कि मकर संक्रांति के पावन पर्व पर सभी सन्त इसलिए यह शोभा यात्रा निकाली गई है। हमारा मानना है कि देश में सफाई को लेकर योगी और मोदी सफाई करने से सफाई नही दिखाई नही देगी इसलिए सभी लोग अपने आस पास खुद सफाई करनी होगी जिससे समाज में अच्छा सन्देश जा सके।जूना अखाड़ा का कोई भी सन्त कोई तपस्या करता है।वह देश व समाज का कल्याण हो सके।वह सन्त नही हो सकता जो केवल अपने लिए सन्यास धारण करता है।

केवल ढोंग करते है सन्त समाज व विश्व शांति के लिए यह भेष धारण करता है।जिससे विश्व में होने वाली प्राकृतिक घटनाओं को टाला जा सके।इस मौके पर महंत जोगेंद्र गिरी,योगेंद्र गिरी,शरण गिरी,सूरज गिरी,सागर गिरी,सुरेश गिरी,हनुमान दास,रूचि बाबा,बाबा वेदस्वरूप शास्त्री,रामशरण गिरी,सहित सैकड़ों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

 प्रदेश में इलाहाबाद के बाद फर्रुखाबाद में नागाओं का शाही स्नान करते कल्पवास करने वालो ने देखा है।भक्तो की माने तो इस प्रकार की शोभा यात्राएं कुम्भ के मेले में निकाली जाती है।लेकिन इस माघ मेला रामनगरिया में देखने को मिल रही है।कोई भी साधू अपने शरीर पर किसी प्रकार का कपड़ा धारण नही किये थे।

रिपोर्ट-दिलीप कटियार,फर्रुखाबाद

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...