मिड डे मील में निकले कीड़े,शिकायत पर प्रधानाचार्य ने कर दी छात्रा की पिटाई
एटा– देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी व उत्तरपदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ मिड डे मील खाने को लेकर केन्द्र व प्रदेश सरकार चाहे कितने ही गम्भीर क्यों ना हो लेकिन एटा में सरकारी स्कूलों में मिड डे मील खाने को लेकर काफी लापरवाह दिखाई दे रहे है।
वही मिड डे मील खाने में कीड़े आने का मामला सामने आया है। जनपद में इन शिक्षकों की लापरवाही व उनका रवैया बदलने का नाम नही ले रहा है। ताजा मामला जनपद एटा तहसील के कस्बा सरकारी स्कूल अमर शहीद स्मारक बालिका विद्यालय राजा का रामपुर में एक सरकारी स्कूल में देखने को मिला। जहा छात्रा ने प्रधानाचार्य को खाने में कीड़े निकलने की शिकायत की तो प्रधानाचार्य ने छात्रा की पिटाई कर दी। छात्राओं ने स्कूल की प्रधानाचार्य पर कीड़े की शिकायत करने पर पिटाई का आरोप लगाया है।
बताया जा रहा है कि एटा के राजा का रामपुर कस्बा में स्थित सरकारी स्कूल अमर शहीद स्मारक बालिका विद्यालय में बन रहे मिड डे मील के खाने में कीड़ा निकलने का मामला सामने आया है।दरअसल विद्यालय में बने हुए मिड डे मील में बनी हुई चावल की तहरी बच्चे खा रहे थे कि तभी बच्चों ने खाने में मख्खी व घुन के कीड़े देख कर नही खाये और जिसकी शिकायत छात्रा सरस्वती ने प्रधानाध्यापिका से शिकायत की ।
जिस पर प्रधानाचार्य ने छात्रा सरस्वती की पिटाई कर दी और कही भी अधिकारियों से शिकायत ना करने की धमकी दी है। सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने में कीड़े निकलने से स्कूली छात्राओं ने एटा डीएम अमित किशोर से पीड़ित छात्राओं ने दोषी प्रधानाचार्य पर कार्यवाही की गुहार लगायी है। उसके बाद आक्रोशित पीड़ित छात्राओं ने मिड डे मील खाने में कीड़े निकलने की शिकायत लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष महावीर सिंह राठौर के पास पहुंची । वहां चैयरमेन तत्काल छात्राओं, बच्चों को लेकर अलीगंज एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहा पर एसडीएम अलीगंज महेंद्र सिंह तंवर ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल अपने अधीनस्थों को जाँच के आदेश दिए है । जाँच में दोषी पाए जाने पर दोषी शिक्षक,शिक्षकाओ के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का छात्राओं को आश्वासन दिया है।
(रिपोर्ट- आर. बी. द्विवेदी ,एटा )