चलती कार में सेल्फी लेना दूल्हे को पड़ा भारी, पुलिस ने काटा 2 लाख का चालान…

0 115

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर में दूल्हे में चलती कार में डांस करना व सेल्फी लेना भारी पड़ गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में नेशनल हाईवे 58 पर दर्जनों लग्ज़री कारों पर सवार होकर कुछ युवक स्टंट करते हुए सेल्फ़ी लेते नज़र आ रहे हैं। वायरल वीडियो में ये लोग चलती कार की खिड़कियों और सनरूफ से बाहर निकलकर सेल्फ़ी लेते नज़र आ रहे हैं। इतना ही नहीं इन गाड़ियों के काफ़िले में एक खुली कार में खड़े होकर एक दूल्हा भी सेल्फ़ी लेता नज़र आ रहा है। इससे ये अंदाजा लगाया जा रहा ही कि ये किसी बारात का काफ़िला है, जिसमें बाराती इस तरीक़े से स्टंट कर सेल्फ़ी लेते नज़र आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें..नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से ईडी कर रही पूछताछ, जानें क्या है पूरा मामला

बता दें कि ये घटना मुज़फ्फरनगर जिले के दिल्ली देहरादून नेशनल हाईवे-58 के अंतर्गत छपार थाना क्षेत्र की, जिसे 12 जून को अंकित कुमार नाम के युवक ने अपने मोबाईल में क़ैदकर अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया था। मुज़फ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव ने भी इस वायरल वीडियो का संज्ञान लिया है। उनके निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने इस वायरल वीडियो के आधार पर 9 गाड़ियों के नंबर को ट्रैस कर उनका 2 लाख 2 हज़ार रुपये का चालान भेज दिया है। यह ही नहीं अब मुज़फ्फरनगर पुलिस इस मामले में इन लोगों पर मुक़दमा दर्ज कर क़ानून कार्रवाई करने की भी तैयारी कर रही है।

Related News
1 of 1,522

मामले की जानकारी देते हुए ट्रैफिक एसपी कुलदीप सिंह ने बताया, ‘कल (सोमवार को) ट्विटर पर हमारे किसी नागरिक द्वारा एसएसपी साहब के ट्विटर हैंडिल पर इसको एस्केलेट किया गया था। इस वीडियो में कुछ वाहनों पर कुछ युवक अपने वाहनों का सनरूफ खोलकर बाहर खड़े हुए थे या खिड़कियों से बाहर निकले हुए थे। इसका संज्ञान लेते हुए एसएसपी साहब के निर्देशन के अनुसार कुछ गाड़ियों को चिह्नित किया गया है। उनके विरुद्ध जो सुसंगत धाराएं हैं, उसके विरुद्ध उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।’

भी पढ़ें..सुपरस्टार पवन सिंह पत्नी ज्योति से तलाक के लिए पहुंचे कोर्ट, इस एक्ट्रेस से जल्द रचाएंगे तीसरी शादी

ये भी पढ़ें..अमिताभ, शाहरुख़ के साथ इन दिग्गज अभिनेताओं पर दर्ज हुआ एफआईआर, जानें क्या है मामला

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...