कानपुर में कटे-फटे नोट बदलने के नाम पर फल-फूल रहा हवाला कारोबार
कानपुर–उद्योगों के मामले में पूरब के मैनचेस्टर के रूप में विख्यात कानपुर में नोटों का भी अवैध कारोबार जोरों पर हैं। यहां कटे-फटे नोट बदलने के नाम पर हवाला कारोबार का कारोबार फलफूल रहा है।
पुलिस ने छापेमारी कर एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है वहीं दो फर्मों के तीन नौकरों को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है।इनके पास से पुलिस को एक करोड़ 41 लाख रुपए बरामद किए है। पुलिस को इनके पास से बंद हो चुके नोट और स्कैन किए जाली नोट भी बरामद हुए हैं। इनकम टैक्स और आईबी की टीमें भी मामले में जांच कर रही हैं।आपको बता दें कि कल रात पुलिस टीम ने कलक्टरगंज थाना क्षेत्र के नयागंज के कारोबारी सुधाकर जायसवाल के घर में बने ऑफिस में छापा मारा। जहां से पुलिस को रुपयों से भरी दो बोरी और तीन बैग बरामद हुए।सुधाकर जायसवाल से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने दो अन्य जगहों पर भी छापेमारी की, जहां से पुलिस ने तीन नौकरों को हिरासत में लिया।
यहां से पुलिस को रुपयों से भरे तीन बैग बरामद हुए। रात भर रुपयों को गिनने का काम चलता रहा। सुबह से आईटी और आईबी की टीमें पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है।इनसे मिली जानकारी के आधार पर कुछ अन्य स्थानों पर भी छापेमारी की तैयारी है।
(रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा, कानपुर)