कांग्रेस के दामन पर मुस्लिमों के खून के धब्बे – सलमान खुर्शीद

0 22

अलीगढ़ — कांग्रेस के वारिष्ण नेता सलमान खुर्शीद ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वार्षिक उत्सव में हिस्सा लेने पहुंचे खुर्शीद कहा कि कांग्रेस के दामन पर मुस्लिमों के खून के धब्बे हैं। ये आप (छात्रों) पर ना लगें इसके लिए हमसे सीख लेनी चाहिए।

Related News
1 of 1,456

दरअसल यहां खुर्शीद से एक छात्र ने उनसे दंगों और अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाने को लेकर सवाल पूछा लिया था।खुर्शीद से एएमयू के एक पूर्व छात्र ने पूछा, “1948 में एएमयू एक्ट में पहला संशोधन हुआ था, उसके बाद 1950 में राष्ट्रपति का आदेश, जिससे मुस्लिमों से आरक्षण का छीना गया और फिर हाशिमपुरा, मलियाना और मुज्जफरपुर जैसे दंगों की लिस्ट है। इसके अलावा बाबरी मस्जिद की शहादत ये सब कांग्रेस के राज में हुआ। मुसलमानों की मौत के धब्बे कांग्रेस के दामन पर हैं इन्हें आप कैसे धोएंगे?”

इस पर खुर्शीद ने कहा कि कांग्रेस के दामन पर मुस्लिमों के खून के धब्बे हैं। खुर्शीद यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा कि चूंकि मैं कांग्रेस का नेता हूं इसलिए मुस्लिमों के खून के दाग मेरे दामन में भी हैं, लेकिन ये आप पर ना लगें इसलिए आप इन घटनाओं से सीखें।

हालांकि उनके इस बयान पर पार्टी की फजीहत होने के बाद सलमान ने फौरन सफाई दे दी। उन्होंने कहा कि ये मेरी पर्सनल राय थी। कांग्रेस पार्टी का सदस्य होने के नाते मैंने बचाव किया था. मैंने खून के दाग पार्टी नहीं, मैंने अपने हाथ पर लगे होने की बात कही थी।वहीं खुर्शीद द्वारा दिए गए इस बयान को बीजेपी ने आड़े हाथों लिया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...