मुस्लिम समुदाय के युवाओं ने मजदूरों के लिए उठाया अनोखा बीड़ा
कानपुर देहात–देश में फैली महामारी करोना वायरस के चलते लगभग 2 माह से देशवासी लॉकडाउन की स्थिति से गुजर रहे हैं।
यह भी पढ़ें-प्रियंका की ‘बस पॉलिटिक्स’ पर कांग्रेस MLA ने उठाए सवाल, कह डाली ये बात
जिसके चलते सारे प्रतिष्ठान,फैक्ट्रियां ,माल सिनेमा हॉल, सहित सब कुछ सरकार ने बंद कर दिया है। फैली महामारी से जनजीवन अस्त व्यस्त है इस लॉक डाउन का सबसे ज्यादा बुरा असर मजदूर पर पड़ा है।जो अन्य राज्यो में रहकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। लेकिन लॉक डाउन के चलते हैं मजदूरों को दो वक्त के रोटी के लाले पड़ गए।जिसके चलते उन्होंने अपने घरों के लिए पलायन शुरू कर दिया। भूखे प्यासे बेसहारा मजलूम मजदूरों को जो सहारा मिला उसी का सहारा लेकर पैदल बसों से ट्रकों से साइकिल से बाइक से अपने घरों के लिए निकल पड़े।
वही समाजसेवियों व सरकार ने भी इनकी समस्या जानकर इनको जगह-जगह पर पानी खाना मुहैया कराने का बीड़ा उठाया जिसके तहत तहत कानपुर देहात के मुस्लिम समुदाय के युवा लोगों ने बारह टोल प्लाजा के पास बाहर से आ रहे मजदूरों को लंच पैकेट पानी बिस्कुट केले वितरित किए युवा समाज सेवी हर्ष वाजिद ने बताया कि टीवी के माध्यम से देखा कि किस तरह मजदूर अपने परिवार के साथ भूखे पैदल रात दिन चल रहे हैं तो मैंने भी उनकी सेवा करने के लिए बीड़ा उठाया।
पहले सेल्फ डिपेंड मैंने यह काम किया फिर अपने दोस्तों फ्रेंडों से इसके बारे में शेयर किया तो उन्होंने फंडिंग शुरू की जिसके तहत लगभग 4 दिनों से मैं व हमारे साथी साफ-सुथरी घर पर बनी किचन में खाना बनाकर प्रतिदिन मरीजों को सेवा भाव से लंच पैकेट वितरित कर रहा हूं। इस काम मे मुन्ना बाबू ,शिराजू राईन,कैफ राईन,शेरू राईन,अब्दुल शकूर, पप्पू मनशूरी,चाँद बाबू राईन,माजिद राईन,जाकिर राईन सहित अन्य लोग रहे।
(रिपोर्ट- संजय कुमार,कानपुर देहात)