क्षेत्र के विकास के लिए मुस्लिम महिला सभासद ने चेयरमैन को बांधी राखी
बाराबंकी — यूपी के बाराबंकी जिले में हिन्दू-मुस्लिम एकता की अनोखी मिशाल देखने को मिली जहाँ मुस्लिम और हिन्दू महिलाओं ने आज नगर पंचायत बंकी चेयरमैन पति प्रतिनिधि श्याम सिंह को राखी बांध अपने क्षेत्र में बेहतर विकास करवाने का वचन ले राखी बांधी।
वही चेयरमैन पति प्रतिनिधि ने अपनी मुस्लिम सभासद बहनों से राखी बंधवा वादा किया हैं की वो हर हाल में अपनी बहनों की सुरक्षा करेंगे और उनके क्षेत्र के विकास के लिए वो हरदम उनके साथ रहेंगे । इसके अलावा क्षेत्र में नालियों की सफाई मुद्दा ,सड़को की जर्जर हालत और सरकारी योजनाओं को हर हाल में गरीबों को दिलवाने की बात कही हैं।
दरअसल बाराबंकी जिले की नगर पंचायत बंकी की मुस्लिम और हिंदू महिला सभासदों ने अपने चेयरमैन पति प्रतिनिधि को राखी बांध क्षेत्र में बेहतर विकास करवाने के लिए वचन लिया है। वही चेयरमैन पति श्याम सिंह ने राखी बांधने वाली महिला सभासदों को वचन दे ये वादा किया हैं वो अपनी महिला सभासदों के साथ मिलकर क्षेत्र के अधूरे विकास को पूरा करने के लिए वो हरवक्त उनके साथ रहेंगे चाहे वो नगर पंचायत बंकी की सबसे बड़ी समस्या क्रासिंग बन्द होने की हो या फिर ग्वारी रोड की खस्ताहाल सड़क हो।
उन्होंने कहा हिंदू मुस्लिम आपसी भाईचारे को वो हमेशा कायम रखेंगे। वही मुस्लिम महिला सभासद सन्नो ने श्याम सिंह को राखी बांधकर क्षेत्र में पड़े आधे अधूरे कार्य को पूर्ण करवाने व वचन लिया है।
(रिपोर्ट -सतीश कश्यप, बाराबंकी)