मुस्लिम बुनकरों ने योगी के सम्मान में किया धन्यवाद सभा
अंबेडकरनगर — सबका साथ सबका विकास और सबका विशवास का नारा जो भाजपा ने दिया था वो अब सार्थक होता नज़र आ रहा है। उत्तर प्रदेश में चलाई जा रही योजनाओं में लाभ मिलने से मुस्लिम बाहुल्लय क्षेत्र के मुस्लिम बुनकरों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद सभा कर आभार व्यक्त कर रहें हैं ।
दरअसल अम्बेडकरनगर जिले के सबसे बड़े बुनकर बाहुल्य क्षेत्र के मुस्लिम बुनकरों ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद सभा के जरिये आभार व्यक्त किया है । प्रदेश में बुनकरों को पावरलूम के लिए फ्लैट रेट में दिए जा रहे विजली व्यवस्था को समाप्त कर मीटर रीडिंग के जरिये वसूली किये जाने की व्यवस्था कैबिनेट के द्वारा लिए गए फैसले पर योगी सरकार और नियामक आयोग द्वारा तीन माह तक रोक लगाने और नए सुझाव आमंत्रित किये जाने का अम्बेडकर नगर का मुस्लिम बाहुल्य बुनकर समाज ने स्वागत किया है।
जिले के सबसे बड़े बुनकर बाहुल्य क्षेत्र टांडा सरकार के इसी फैसले को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सम्मान में एक धन्यवाद सभा का आयोजन किया। जिसमे हजारों की संख्या में मुस्लिम बुनकर एकत्रित होकर मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा समेत कई भाजपा नेताओं को बुनकरों ने सम्मानित भी किया। जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा ने बुनकरों के बिजली से जुड़े समस्याओं को सरकार तक पहुँचाने और उनके समाधान का भरोसा दिया है ।
(रिपोर्ट-कार्तिकेय द्विवेदी,अंबेडकरनगर)