मुस्लिम राष्ट्रीय मंच और बीजेपी के रोज़ा इफ्तार में पहुंचे आरएसएस के इंद्रेश कुमार
मेरठ — यूपी के मेरठ में दिल्ली रोड पर फैज आम इंटर कालेज के मैदान में मंगलवार को भाजपा अल्पसंख्यक व मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की ओर से रोजा इफ्तार का प्रोग्राम आयोजित किया गया।
इस प्रोग्राम में आरएसएस के इंद्रेश कुमार अलावा मुस्लिम मंच के पदाधिकारी भी में शामिल हुए।वहीं इंद्रेश कुमार ने अपने हाथ से वहां मौजूद मुस्लिम रोज़दारो को खजूर खिलाये ।इस दौरान आरएसएस के इंद्रेश कुमार ने कहा की आज का जो संदेश है वो ये है की रमज़ान खुनी रमजान न दंगे और नफरत वाला न हो बल्कि अमन वाला सलामती वाला हो।
भारत की सेना ने ये सिद्ध कर दिया रमजान में सलामती राखी और पाकिस्तान और पत्थर फेकने वालो ने नफरत फ़ैलाने वालो ने सिद्ध कर दिया की उन के सामने खुदा रसूल कुरान रमज़ान की कोई अहमियत नहीं है। उन्होंने कहा की ये मुहीम आरएसएस और बीजेपी के साथ मुसलमान आये उस की ज़रूरत नहीं वो हिनुस्तानी बने वो जिन के साथ था 60 ,70 सालो में वो मदरसों में तिरंगा भी नहीं फहरावा सके न जन मन गण गा सके इस में हम को 100 प्रतिशत सफलता है
।राहुल गाँधी पर कोर्ट में आरोप तय होने के सवाल पर उन्होंने कहा की महात्मा गाँधी को ले कर जो भी कांग्रेस और राहुल गाँधी का आरोप है उस पर निष्पक्ष मुकदमा चले मुक़दमे में ये सामने आजयेगा की वो झूठ बोलते है बुनियाद नहीं है फिर नेता और पार्टी को जो सजा देनी है वो कोर्ट न्यायपलिका न्यायधीश हिम्मत करे ताकि देश में इतना बड़ा अपराध झूठ के रूप में गुमराह करने के रूप में जो पनप रहा है। उस हिन्दुस्तान बच सके ।
(रिपोर्ट-अर्जुन टंडन,मेरठ)