नसीमुद्दीन ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’
न्यूज़ डेस्क — बसपा के कद्दावर नेता में सुमार रखने वाले मुस्लिम चेहरा नसीमुद्दीन सिद्दीकी को पिछले साल 10 मई को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगा निष्कासित कर दिया गया था.
जिसके बाद आज गुरुवार को उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की उपस्थिति में कांग्रेस का दामन थाम लिया. बता दें कि नसीमुद्दीन ने पार्टी से निकाले जाने के बाद मायावती को खूब खरी-खोटी सुनाई थी. इसके साथ ही उन्होंने कथित बातचीत का टेप जारी करते हुए कहा था कि मायावती ने उनसे पार्टी के लिए पैसे मांगे हैं.मुस्लिम चेहरा रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी 2014 लोकसभा चुनाव, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड विधानसभा चुनावों में बसपा के प्रभारी थें.
वह यूपी के बुंदेलखंड क्षेत्र के बांदा जिले के रहने वाले हैं. वह बसपा के कद्दावर नेता में से एक माने जाते थे और बसपा के चारों कार्यकाल में मंत्री रहे हैं. बसपा से निष्कासित होने के बाद उन्होंने राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा की स्थापना की थी.कांग्रेस से जुड़े नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने गुलाम नबी आजाद समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, ‘मैं आभार व्यक्त करता हूं कि मुझे देश की सबसे बड़ी पार्टी, जिसने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, उस पार्टी में मुझे जगह मिली है.’