युवती के मोबाइल नंबर ना देने पर गुस्साए सिरफिरे ने जिंदा जलाया

0 64

आजमगढ़ –योगी सरकार के लाख दावों के बाद भी प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहे है।इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां सिरफिरे आशिक ने एक तरफा प्यार में दलित नाबालिग के घर में घुसकर उसे जिंदा जला दिया।

Related News
1 of 1,456

वहीं किशोरी बुरी तरह झुलसी किशोरी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। यहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया है। 

बता दें कि मामला निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहां गांव का है। यहां फरिहां के पश्चिम बस्ती में हरिलाल अपनी पत्नी और चार बेटियों के साथ रहते हैं। सोमवार देर शाम घर के लोग बाहर थे। उनकी सबसे छोटी 16 साल की बेटी दीपा अचानक आग का गोला बनी चीखते हुए घर के बाहर निकली। पीछे से उसी गांव का शफी भी बदहवास हालत में बाहर निकला, जिसके बाद मौके पर चीख पुकार शुरू हो गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी।उधर युवक के संप्रदाय विशेष होने के कारण माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया है। मौके पर कई थाना की पुलिस को तैनात किया गया है।

बताया जा रहा है कि युवक कई दिनों से किशोरी को परेशान कर रहा था। उससे मोबाइल नंबर मांग रहा था। किशोरी के नंबर नहीं देने पर मौका देखकर घर में घुस गया। उसका मोबाइल छीनने लगा। किशोरी ने विरोध किया तो उस पर केरोसिन का तेल छिड़ककर आग लगा दी। हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...