मरकत जमात से लौटे 15 संदिग्धों को अम्बेडकरनगर से दबोचा गया
मरकत की जमात में शामिल होकर लौटे 15 लोगो की सूचना पर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया
मेरठ जिले के सरधना में आयोजित मरकत की जमात (Murkat) में शामिल होकर लौटे 15 लोगो की सूचना पर अम्बेडकरनगर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में सभी को पकड़कर महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज सद्दरपुर में भर्ती कराया गया। जहाँ इन्हें 14 दिनों तक क्वारनटाइन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें.. हाथरस की मस्जिद में मिले 15 जमाती, मची खलबली
बता दें कि बीते 29 मार्च की रात ये सभी लौटे थे जो मेरठ की मरकत की जमात (Murkat) से लौटे थे। इनमे से 14 इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले है जबकि 1 जौनपुर जनपद के रहने वाला है। ये अम्बेडकरनगर में अपने रिश्तेदार के यहाँ रूक गया था। इन सभी के घरों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्वारनटाइन का संदिग्ध का पोस्टर चस्पा करते हुए पूरे घर वालो को भी 14 दिनों तक क्वारनटाइन कर दिया गया है। वहीं एएसपी ने बताया कि जो मेरठ से आये थे उन्हें मेडिकल कालेज में भर्ती करा दिया गया है ।
ये भी पढ़ें.. lockdown: गुरूग्राम में फसे अर्कवंशी समाज के लोगों के लिए सुभासपा उठाया बड़ा कदम
(रिपोर्ट- कार्तिकेय द्विवेदी, अम्बेडकरनगर)