हत्या या आत्महत्याःएक ही फंदे पर लटकते मिले चचेरे भाई-बहन के शव

0 25

हाथरस – यूपी के हाथरस में बंद कमरे में एक ही फंदे पर दो शवों के लटकते हुए मिलने  से हड़कंप मच गया । दोनों रिश्ते में भाई-बहन बताये जा रहे है। लेकिन दोनों की मौत गाँव मे चर्चा का विषय बन गई है कि या अात्महत्या है या हत्या।जबकि कई लोग तो इसको दबी जुबान से प्रेम प्रसंग का मामला बता रहे है।

ये आत्महत्या या उन्हें उनके हमदर्दों ने फांसी पर लटका दिया यह अभी तक प्रश्नचिन्ह बना हुआ है। क्या हाथरस पुलिस इस पर पालिता लगाना चाहती थी।क्या परिवार से उसकी कोई साठ गाँठ है। अगर यह दोनों रिश्ते मे भाई बहन है,तो यह दोनों फाँसी पर क्यों लटके।अगर भाई  बहन की ओनर किलिंग की गई है,तो क्यों यह तो जिले के आलाधिकारी ही बतायगे,,,?ये पुलिस जांच के बाद ही पता चलेगा।फिलहाल ग्रामीणों का कहना है कि दोनों  ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

हालहांकि दरवाजा तोड़कर दोनों के शवों को बाहर निकाला गया। सूचना मिलने के काफी देर बाद  मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया वही पुलिस भी इसको संदिग्ध मान कर चल रही है अभी ।

Related News
1 of 792

दरअसल  हाथरस जंक्शन के गांव नगला अलिया निवासी राकेश व रविकांत चचेरे भाई हैं। राकेश के बेटे शिवम (17) व रविकांत की बेटी संतोषी (15) की मौत चर्चा  विषय बन  गई है।  कुछ ग्रामीणों की माने तो मंगलवार की दोपहर किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इस बात पर राकेश ने दोनों को डांट दिया, इस डांट से क्षुब्ध दोनों ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। परिजनों ने इस बात पर ज्यादा गौर नहीं किया।

अंदर गुस्से में दोनों ने एक दुपट्टे के दो टुकड़े किए और  कमरे में दो पंखे थे, एक से शिवम ने फांसी लगा ली तथा दूसरे से संतोषी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली।कमरे से अजीब से आवाजें आने पर परिवार के लोगों ने कमरा खोलने का प्रयास किया, लेकिन अंदर से बंद था। जंगले से देखा तो दोनों पंखे से लटके हुए थे। यह देख घर में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। सब ने मिलकर कमरे का दरवाजा तोड़ा तथा दोनों को तत्काल नीचे उतारा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।

शिवम व संतोषी को प्राइवेट अस्पताल भी ले जाया गया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। युवक-यवती की मौत की सूचना पहुंचे पत्रकारों को खबर बनाने से रोक दिया गया। सूचना पर एसएचओ हाथरस जंक्शन जगदीशचंद्र मौके पर पहुंचे। एएसपी डॉ. अरविन्द कुमार भी घटना स्थल पर आए था तथा छानबीन की। एएसपी डा. अरविन्द  कुमार ने कहा कि अभी कोई कम्प्लेंट नहीं हुई है, दोनों के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेजदिया है जांच की जा रही है , जांच और  पीएम रिपोर्ट देखने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(रिपोर्ट-सूरज मौर्या,हाथरस)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...