लेनदेन के विवाद में युवक ने झोका फायर, आरोपी तमंचा सहित गिरफ्तार

0 15

फतेहपुर– शहर के रानी कालोनी आबूनगर में एक युवक को घर से बाहर बुलाकर दूसरे युवक ने गाली-गलौज व जानलेवा धमकी दी। बात बिगड़ी तो युवक ने तमंचा निकालकर उस पर फायर झोंक दिया। गोली युवक के घर के गेट पर जाकर लगी। गोली चलने से वहां दहशत फैल गई। युवक ने इसकी खबर पुलिस को दी तो वह मौके पर पहुंची और पूछताछ के बाद आरोपी की धरपकड़ के लिए चेकिंग शुरू कर दी।

Related News
1 of 791

सुबह युवक को चौक के पास से पुलिस ने दबोच लिया। उसके पास से तमंचा, कारतूस व एक खोखा बरामद हुआ है। आबूनगर के रानी कालोनी निवासी धीरेंद्र सिंह पुत्र अमर सिंह सोमवार की रात अपने घर में था। करीब साढ़े दस बजे रात को अब्दुल गनी चौक का रहने वाला शोभित सोनी वहां पहुंचा और धीरेंद्र के भाई अभिमन्यु को आवाज लगाकर बाहर बुलाने लगा। अभिमन्यु घर पर नहीं था ऐसे में धीरेंद्र बाहर निकलकर आया और शोभित से बात करने लगा। धीरेंद्र ने उससे सुबह आने के लिए कहा तो शोभित ने गाली-गलौज शुरू कर दी और जानलेवा धमकी दी। धीरेंद्र ने इसका विरोध किया तो शोभित ने तमंचा निकाल लिया।

दो गोली हवा में चलाने के बाद तीसरी गोली उसने धीरेंद्र पर चलाई। हालांकि गोली दरवाजे पर जाकर लगी। फायरिंग से मौके पर दहशत फैल गई। शोभित वहां से गया तो धीरेंद्र ने इसकी खबर पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद शोभित को पकड़ने के लिए चेकिंग शुरू की। सुबह चौकी इंचार्ज इजहार अहमद ने उसे चौक से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा, एक कारतूस व एक खोखा बरामद हुआ है।

रिपोर्ट – नीतेश श्रीवास्तव , फतेहपुर 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...