BJP नेता पर जानलेवा हमला, जनता न होती तो…

0 14

एटा– एटा के जलेसर थाना क्षेत्र में भाजपा के युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष सतेन्द्र सिंह जादौल पर जानलेवा हमला किया जिसमें वो और उनकी सभासद पत्नी बाल बाल बच गये। 

एटा के जलेसर थाना क्षेत्र के हथौड़ा गांव में आज उस समय बड़ी घटना टल गयी जब भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष सतेन्द्र सिंह जादौन और वार्ड नम्बर 8 से उनकी सभासद पत्नी रितु जादौन नगर पालिका की जमीन पर बिजली घर के समीप गांव में बारात घर के निर्माण के लिए सफाई कार्य करवा रही थी ताकि बारात घर के निर्माण से गांव में लोगों को शादी ब्याह के लिए होने वाले कार्यक्रम में कोई परेशानी न हो। बताया जा रहा है सफाई कार्य के दौरान ही गांव के एक पक्ष के लोग अचानक लाठी-डंडो और रायफलों के साथ निर्माणाधीन बारात घर पर पहुंच गये और बारात घर बनाये जाने का विरोध करने लगे। इसी दौरान दोनों पक्षों में कहासुनी हो गयी और देखते ही देखते एक पक्ष के लोगों ने युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष सतेन्द्र सिंह जादौन और उनकी सभासद पत्नी को घेर लिया और उनके साथ जमकर अभद्रता करते हुए उनके साथ मारपीट शुरु कर दी जिससे वो दोनों बाल बाल बचे। युवा मोर्चा को पूर्व जिलाध्यक्ष का आरोप है कि इसी दौरान कुछ लोगों ने उन पर जानलेवा हमला करने की नीयत से फायरिंग भी कर दी।

Related News
1 of 788

इसी बीच पूर्व जिलाध्यक्ष पर हमले की खबर सुनते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर पहुंच गये और हमलावरों को दौड़ा लिया। इस दौरान खतरे को भांपते हुए पूर्व जिलाध्यक्ष ने पुलिस के आला अधिकारियों को फोन किया लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस की ओर से पहुंचने का सिर्फ आश्वासन ही मिलता रहा लेकिन हमेशा की तरह काफी देरी से पुलिस पहुची और पुलिस काफी देर बाद मौके पर पहुंची। पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि यदि उनके साथ स्थानीय ग्रामीण न होते तो उनकी हत्या हो सकती थी, बदमाशो के इरादे किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। 

घटना के बाद से ही क्षेत्र में भारी तनाव देखा जा रहा है। वहीं पुलिस के आला अधिकारी इस पूरे मामले में सफाई देते नजर आये ओर फायरिंग की घटना से इंकार करते नजर आये। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि सरकारी जमीन पर बारात घर बनवाया जा रहा था जिसके लिए राजस्व टीम का गठन कर दिया गया है और राजस्व टीम की रिपोर्ट के बाद आगे की कार्यवाई की जाएगी।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...