दो सगे भाइयों की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, जंगल में मिले शव

पुलिस की माने तो एक की हत्या चाकू से गोदकर जबकि दूसरे को गोली मारी गई

0 175

बिजनौर — उत्तर प्रदेश के बिजनौर में मंगलवार सुबह दो सगे भाइयों के जंगल में शव मिलने सले सनसनी फैल गई। दोनों भाई सोमवार शाम से लापता थे। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की की जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं एकसाथ दो हत्यों से लोगों में दहशत फैल गई। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Related News
1 of 1,559

बता दें कि किरतपुर थानाक्षेत्र के बांखरपुर ग्राम निवासी दो सगे भाई शिवम( 22 वर्ष )आशीष (18 वर्ष ) पुत्र देवेंद्र सिंह सोमवार शाम से लापता हो गए थे। परिजनों ने दोनों को काफी तलाश किया लेकिन वे नहीं मिले।
मंगलवार यानी आज सुबह दोनों भाइयों के शव नजदीक के ही गांव गंगावाला के जंगल में पड़े हुए मिले। जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर रही है।

पुलिस के अनुसार एक युवक की हत्या चाकू से गोदकर की गई है जबकि दूसरे को गोली मारी गई है। हत्या को किसने और क्यों अंजाम दिया इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।वहीं परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments