हत्या या आत्महत्या? उलझी प्रेमी युगल की मौत की गुत्थी

0 16

एटा–एटा के नयागांव थाना क्षेत्र के लाडमपुर कटारा गांव में आम के पेड़ पर प्रेमी युगल के शव ग्यारह जून को लटके मिले थे। स्थानीय ग्रामीणों ने आम के पेड़ से प्रेमी-प्रेमिका का शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी थी। 

Related News
1 of 1,456

सूचना मिलते ही इलाका पुलिस के साथ साथ पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे और अपने सामने प्रेमी युगल के शव को पेड़ से उतरवाकर पीएम के लिए भेजा था। पीएम रिपोर्ट जो आई वो बेहद चौंकाने वाली थी। पी एम में दोनों की मौत लटकने से बताया गया है। दो सप्ताह की कड़ी मशक्कत के बाद भी एटा पुलिस के हाथ खाली के खाली है। आज मामले की जमीनी हकीकत जानने  के लिए लखनऊ से मेडिको एक्सपर्ट की तीन सदस्यीय दल थाना और घटना स्थल पर पहुंचा,जहां उन्होंने मामले की गहनता से जांच करते हुए बारीकियों को जाना और एक्सपर्ट टीम के लीडर डॉक्टर खान नें बताया कि मामले की बारीकी से जांच कर रिपोर्ट एटा पुलिस कप्तान को सौंप दी जाएगी। एक्सपर्ट टीम ने घटना स्थल तक जाकर उस पेड़ की टहनी को भी देखा जिस पर प्रेमी युगल के शवों को लटके पाए गए थे और हाइट को भी देखा गया कि कितनी दूरी पर लटक कर मौत हुई ।

वहीं लोगों के जेहन में अभी भी सवाल पर सवाल कौध रहे है कि आखिर ये हत्या है या आत्म हत्या? अभी तक इस प्रेमी युगल की मौत का रहस्य ही बना हुआ है। वही लोग दबी जुबान में लोग इसे ऑनर किलिंग भी मान रहे है क्योकि लड़की का पिता और रिस्तेदार इन दोनों की मौत के बाद से ही घर से फरार चल रहे है।

(रिपोर्ट-आर.बी.द्विवेदी, एटा)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...