पत्नी के 7 टुकड़े कर गत्ते की पेटी में कर दिया पैक,ऐसे हुआ खुलासा

0 25

नई दिल्ली–ओखला टैंक के पास जंगल में टुकड़ों में मिली एक महिला की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझाने का दावा किया है। इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की पहचान मोहम्मद साजिद अली अंसारी उर्फ बबलू (26), मोहम्मद इश्तियाक आलम अंसारी (28) और मोहम्मद हसमत अली अंसारी (46) के रूप में हुई है। तीनों मूलरूप से बिहार के चंपारण जिले के रहने वाले हैं। 

डीसीपी चिन्मय बिश्वाल के मुताबिक, गुरुवार को ओखला टैंक के पास जंगलों में एक गत्ते की पेटी और काले रंग के बैग से एक महिला की लाश के टुकड़े बरामद हुए थे। लाश को सात टुकड़ों में काटने के बाद उसे बोरी में भरकर गत्ते की पेटी और बैग में डाला गया था। जिस कार्टन में लाश को रखा गया था, उस पर गुड़गांव की एक मूवर्स ऐंड पैकर्स कंपनी का नाम लिखा हुआ था। उसके जरिए पुलिस अलीगढ़ के रहने वाले जावेद तक पहुंची, जिसे शारजाह से गत्ते के उन डिब्बों में रखकर सामान भेजा गया था। जावेद ने बताया कि कन्साइनमेंट के साथ आए कार्टन्स में उसने घर का सामान भरकर रख दिया था। वह सामान उसने दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में स्थित अपने फ्लैट में रखा था। 

Related News
1 of 788

जावेद ने बताया कि 2015 से उसका फ्लैट खाली पड़ा था। मार्च में उसने उसे किराये पर देने का फैसला किया। जावेद ने यह मकान साजिद और उसके भाई इश्तियाक को किराये पर दिया था, लेकिन जून में दोनों ने फ्लैट खाली कर दिया। पुलिस की टीम साजिद की तलाश में जुट गई और शाहीन बाग से उसे और उसके बड़े भाई हसमत अली को पकड़ लिया। 

2016 में साजिद पत्नी के साथ दिल्ली आ गया। उसके पास कोई पर्मानेंट जॉब नहीं थी। बच्चे होने के बाद घर का खर्चा बढ़ गया था। इस बात पर दोनों का अकसर झगड़ा होने लगा। इस बीच साजिद की नजदीकी चंपारण की रहने वाली एक दूसरी महिला से हो गई। उसने जूही को रास्ते से हटाने का मन बना लिया। 

20 जून की रात को दोनों का फिर झगड़ा हुआ। साजिद ने गला दबाकर जूही की हत्या कर दी। इसके बाद साजिद ने अपने बड़े भाई इश्तियाक को बुलाया और उसे सारी बात बताई। दोनों भाइयों ने लाश को टुकड़ों में काटा और उन्हें गत्ते के डिब्बों और बैग में भर दिया। उन्होंने अपने सबसे बड़े भाई हसमत को भी इस बारे में बताया। हसमत ने एक गाड़ी का इंतजाम किया, जिसका इस्तेमाल डिब्बे और बैग को ठिकाने लगाने में किया गया। 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...