दहेज में कार व पांच लाख न मिलने पर विवाहिता को उतारा मौत के घाट

0 14

बहराइच — पांच लाख रुपये दहेज और चार पहिया गाड़ी की मांग पूरी न होने पर ससुराल के लोगों ने एक विवाहिता को चाय में जहर मिलाकर पिला दिया। हालत बिगड़ने पर विवाहिता ने मायके में भाई को फोन कर सूचना दी।

आनन-फानन में पहुंचा भाई उसे इलाज के लिए लखनऊ ले जा रहा था। लेकिन रास्ते में ही विवाहिता ने दम तोड़ दिया। इस पर मृतका के भाई ने बहन के पति, सास, ससुर व देवर के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कराया है। आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

Related News
1 of 788

जरवलरोड थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत हरचंदा निवासी सुम्मान खां ने थाने पर दी गई तहरीर में कहा है कि उसने अपनी बहन तरन्नुम (22 ) का विवाह तीन वर्ष पूर्व मोलवीपुरवा हरचंदा निवासी सलाउद्दीन के साथ किया था। लेकिन विवाह के बाद से ससुराल के लोग पांच लाख रुपये नकदी और चार पहिया गाड़ी की मांग कर रहे थे। लेकिन परिवार की स्थिति ठीक न होने के चलते उनकी मांग पूरी नहीं की जा सकी। 

इस मामले में ससुराल के लोगों से समय मांगा गया। लेकिन ससुरालीजन बहन को प्रताड़ित करने लगे। सुम्मान का कहना है कि बीते आठ फरवरी को दिन में 11 बजे के आसपास उसकी बहन तरन्नुम को चाय में मिलाकर जहर पिला दिया गया। हालत बिगड़ने पर बहन ने फोन पर सूचना दी। इस पर आनन-फानन में सुम्मान परिवारीजनों के साथ बहन के घरपहुंचा। उसे तत्काल सीएचसी पहुंचाया गया। वहां से डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। सुम्मान का कहना है कि रास्ते में बहन ने दम तोड़ दिया।

लेकिन इसके पूर्व बहन ने बताया कि दो दिन से उसकी पिटाई की जा रही थी। कमरे में भी बंद रखा गया। पानी मांगने पर जहरीली चाय पिला दी गई। प्रभारी निरीक्षक नवीन कुमार मिश्र ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर पति सलाहुउद्दीन, सास इबातुल, ससुर मोहम्मद शरीफ व देवर सहाबुद्दीन के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। आरोपी फरार हैं, उनकी तलाश में दबिश दी जा रही है।

(रिपोेर्ट-अनुराग पाठक,बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...