खुलासा: बेटी फोन पर ज्यादा करती थी बात , तो माँ ने कर दी हत्या
बहराइच — रानीपुर तिलक गांव निवासी एक युवती की बुधवार रात घर के आंगन में सोते समय हत्या कर दी गई। परिवार के लोगों ने पड़ोसी पर हत्या का आरोप मढ़ा था। लेकिन पुलिस की जांच में मामला उलटा निकला।
मां ही बेटी की हत्यारोपी निकली। जबकि बेटा मां को बचाने की कोशिश में अपराधी बना। पुलिस ने मां-बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यागपुर थाना अंतर्गत रानीपुर तिलक गांव निवासी युवती प्रीती बुधवार रात को घर के आंगन में सो रही थी। तभी उसकी गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में परिवारीजनों ने पड़ोसी धन्नू, उसकी पत्नी पूनम और भतीजे लालजी पर हत्या का आरोप मढ़ा। रंजिशन हत्या करने की बात कही। इस पर पुलिस ने चाचा-भतीजे को हिरासत में ले लिया था।
पुलिस अधीक्षक जुगुल किशोर ने बताया कि मृतका की मां मालती देवी और भाई बाबूराम तिवारी ने जिस तरह घटनाक्रम को बताया था, वह काफी संदिग्ध लग रहा था। इस पर तीन टीमें गठित कर खुलासे की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। उसी के तहत परिवार के मोबाइल को सर्विलांस लगाया गया। प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा, थानाध्यक्ष पयागपुर विद्यासागर पांडेय और चौकी इंचार्ज खुटेहना अखिलेश मिश्र ने गहन छानबीन के बाद आरोपी मां और उसके बेटे को दबोच लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के दौरान मां मालती देवी ने स्वीकार किया है कि पुत्री प्रीती घंटो फोन पर बात किया करती थी। विरोध करने पर विवाद शुरू कर देती थी। मारपीट भी करती थी। मालती ने कहा कि बेटी के आचरण से तंग आकर बुधवार रात गड़ासे से उसकी हत्या कर दी। इसके बाद बेटे को बुलाया तो उसने हत्या में प्रयुक्त गड़ासा तालाब में छिपा दिया। एसपी ने बताया कि तालाब से गड़ासे को निकलवा लिया गया है। आरोपी मां-बेटे को युवती की हत्या के जुर्म में जेल भेज दिया गया है।
(रिपोर्ट – अमरेंद्र पाठक , बहराइच )