देखते ही देखते सगे भाइयों में हो गया खूनी संघर्ष, चाचा ने रेत दिया भतीजी का गला

0 417

बहराइच: माधवपुरवा गांव में जमीनी विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया। जमकर लाठी डंडे चले। चाचा ने अपनी भतीजी की गला रेतकर हत्या (murder) कर दी। कई लोग घायल भी हो गए।

यह भी पढ़ें-आंध्र गैस कांड की खौफनाक तस्वीरें, जहां-तहां पड़े लोग, मुंह से निकल रहा था झाग

सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव (murder) को कब्जे में लाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होने पर एसएसपी देहात घटना स्थल का निरीक्षण किया।

हरदी थाना क्षेत्र के दहाव के माधवपुरवा में गुरुवार को सगे भाइयों में मकान के बंटवारे के विवाद शुरू हुआ। बात- बात में विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। दोनों पक्ष के लोग आमने सामने आ गए। हसिया व लाठी डंडे चले। विवाद में युवती ज्योति (19)पुत्री दशरथ की हसिया से गर्दन काटकर हत्या (murder) कर दी गई।

Related News
1 of 925

मारपीट में श्रवण कुमार (35), शीला देवी (11) पुत्रगण दशरथ राजमंगल (40), राजमन (35) पुत्रगण जासे व दिव्या (16) पुत्री राजमन घायल हो गए। सूचना पाकर एएसपी ग्रामीण रवींद्र कुमार सिंह, सीओ शंकर प्रसाद व एसओ शिवानंद प्रसाद यादव समेत पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा। एएसपी ने आरोपियों के जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। एसपी विपिन मिश्रा ने बताया कि दोनो सगे भाइयों में मकान के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था।

गुरूवार को बंटवारे को लेकर पंचायत भी हो रही थी। इसी में विवाद बढ गया और चाचा राजमंगल, राजमन ने हमला (murder) कर दिया। जिसमें एक युवती की मौत हो गई। मृतक के परिजनों के तहरीर पर चाचा-चाची समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

23 मई को होनी थी ज्योति की शादी:

मृतका ज्योति की मां अल्पना ने रोते हुए बताया कि बिटिया की शादी पड़ोस के बेलासपुर गांव निवासी दिनेश के साथ तय हुई थी। 23 मई को शादी होनी थी। घटना से दोनों परिवारों में मातम पसर गया।

(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...