लाखों के कर्ज में डूबी नगर पालिका, ईओ पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

0 52

अंबेडकरनगर — मंडल की ए क्लास की नगर पालिका इस समय 50 लाख से अधिक के कर्ज में डूबी हुई है. तहसील प्रसाशन ने अपने बकाये पैसे के वसूली के लिए आरसी जारी कर नगर पालिका ईओ की तलाश में छापे मारी शुरु कर दिया है जिसकी आहट से ईओ नगर पालिका से नदारद हो गए है.

दरअसल मामला अम्बेडकरनगर जिले के टांडा नगर पालिका का है.जहां नगर पालिका पर टैक्स के लाखों रुपये बकाये हैं , जिसके लिए टांडा तहसील प्रसाशन ने लंबे समय से आरसी भी जारी कर चुका है पर नगर पालिका द्वारा अभी तक पैसे की अदायगी नही की गई. जिसके बाद तहसील प्रसाशन नगर पालिका ईओ मनोज कुमार के लिए कई बार नगर पालिका में छापे मारी की जिसकी भनक लगते ही ईओ साहब अपनी आफिस छोड़ नदारत हो जाते है.

Related News
1 of 34

वही एसडीएम टाण्डा अभिषेक पाठक ने बताया कि वसूली के लिए नगर पालिका में कई बार ईओ के लिए टीम गई थी पर ईओ नही मिले. अगर पैसा नही मिला तो नगर पालिका के खाते सीज किये जायेंगे और उसके बाद भी वसूली नही होती है तो ईओ मनोज कुमार को गिरफ्तार भी किया जा सकता है.

(रिपोर्ट-कार्तिकेय द्विवेदी,अम्बेडकरनगर)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments
Loading...