21 कारतूस…7 पिस्टल, बड़ी वारदात के लिए मुंबई आये थे 5 शूटर, पुलिस के हत्थे चढ़े

145

Mumbai Crime :मुंबई क्राइम ब्रांच की एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने एक बड़े गैंगस्टर के इशारे पर हत्या की साजिश रच रहे 5 शूटरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से सात पिस्तौल और 21 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पंजाब और हरियाणा से मुंबई आए थे और कोई बड़ी हस्ती उनके निशाने पर थी। आरोपियों के लॉरेंस बिश्नोई गैंग से संबंध होने का शक है। फिलहाल अधिकारी इसकी पुष्टि के लिए जांच कर रहे हैं।

हाई-प्रोफाइल शख्स की हत्या की रची थी साजिश

मुंबई पुलिस को सूचना मिली थी कि शहर में एक हाई-प्रोफाइल शख्स की हत्या की साजिश रची जा रही है। क्राइम ब्रांच ने इस सूचना को गंभीरता से लिया और वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। यह टीम आरोपियों पर नजर रख रही थी। क्राइम ब्रांच के मुताबिक, जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि गिरोह का एक सदस्य अंधेरी के प्लेटिनम होटल के कमरा नंबर 16 में ठहरा हुआ है। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने वहां छापा मारा और पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से भारी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्री बरामद की गई है।

पेशेवर अपराधी हैं आरोपी

Related News
1 of 803

अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी पेशेवर अपराधी हैं और इनके खिलाफ पहले भी कई गंभीर मामले दर्ज हैं। यह गिरोह मुंबई में एक मशहूर शख्सियत की हत्या के लिए भेजा गया था और इन्होंने पूरी योजना भी बना ली थी। आरोपियों के खिलाफ अंधेरी के डीएन नगर पुलिस स्टेशन में बीएनएस की धारा 55, 61 (2) और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 3 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस अब इस मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि इस साजिश के पीछे कौन सा गैंगस्टर है और उसका नेटवर्क कितना फैला हुआ है। आरोपियों से पूछताछ जारी है और जल्द ही इस मामले में बड़े खुलासे हो सकते हैं। हालांकि मुंबई क्राइम ब्रांच की त्वरित कार्रवाई की वजह से शहर में एक बड़ी वारदात टल गई है।


ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

Comments